Mahoba News: यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट कक्षा 12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है. इस बार महोबा जिले में डीएवी इंटर कॉलेज के छात्र आलोक रंजन मिश्रा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले में टॉप किया है. आलोक ने कुल 445 अंक (89%) प्राप्त कर जिले का नाम गौरवान्वित किया है. आलोक हाई स्कूल में भी जिला टॉपर के साथ-साथ यूपी के तीसरे स्थान पर रहे हैं. इनके पिता इसी विद्यालय में अध्यापक है.

आपको बता दें कि शहर के राम कथा मार्ग निवासी आलोक रंजन मिश्रा की इस सफलता से न केवल उनका परिवार, बल्कि पूरा मोहल्ला गौरवान्वित महसूस कर रहा है. आलोक का सपना भविष्य में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का है और वह अब आगे की पढ़ाई के लिए पूरी तैयारी में जुट गया है.

बेटे के टॉप करने पर पिता क्या बोले?आलोक रंजन मिश्रा के पिता आसाराम मिश्रा डीएवी इंटर कॉलेज में ही अंग्रेज़ी विषय के शिक्षक हैं. बेटे की इस बड़ी उपलब्धि से पिता गदगद हैं. उन्होंने कहा कि आलोक बचपन से ही पढ़ाई के प्रति समर्पित रहा है और कठिन परिश्रम उसका स्वभाव रहा है. हाइस्कूल में भी उसने जिला टॉप कर यूपी के तीसरा स्थान पाया था.

आलोक की मां जाया मिश्रा ने बताया कि उन्होंने हमेशा बेटे को तनाव मुक्त वातावरण में पढ़ाई करने दिया. हमने कभी नंबर का दबाव नहीं डाला, बस मेहनत पर जोर दिया. बेटे की इस सफलता पर माँ की आंखों में गर्व और खुशी झलकती रही.आलोक ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वह आगे चलकर सिविल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाना चाहता है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और निरंतर अभ्यास को दिया.

विद्यालय के शिक्षकों ने आलोक को दी बधाईजैसे ही विद्यालय में रिजल्ट की घोषणा हुई, डीएवी इंटर कॉलेज परिसर में खुशी की लहर दौड़ गई. प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ ने आलोक को मिठाई खिलाकर बधाई दी. विद्यालय के शिक्षकों ने कहा कि आलोक शुरू से ही एक अनुशासित, मेधावी और जिज्ञासु छात्र रहा है. 

यह भी पढ़ें- यूपी में इन कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत, योगी सरकार देने जा रही है ये तोहफा