UP News: महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में सजातीय शोहदों से परेशान एक किशोरी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश कर डाली, जिसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
दरअसल आपको बता दें कि उक्त मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. जहां रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी ने अपने ही घर में जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. ऐसे में पिता और परिवारीजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां इमरजेंसी वार्ड में उसे भर्ती कर प्राथमिक उपचार किया गया. हालत में सुधार होता न देखो उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
इस घटना की सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची है. जहां मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री को कई दिनों से गांव में ही रहने वाले सजातीय चार लड़कों द्वारा परेशान किया जा रहा था. आए दिन आते जाते उसके साथ छेड़खानी करते और उसके साथ अश्लील हरकतें कर रहे थे.
आरोप है कि बीते दिन एक लड़की के बहाने उसे एक कमरे में ले जाकर बंद कर उसके साथ अश्लीलता की गई. जिससे लड़की क्षुब्ध चल रही थी, इस मामले में शिकायत के बावजूद भी पुलिस पर कार्रवाई न करने का भी आरोप लगा है. ऐसे में आज पीड़िता ने जहरीला पदार्थ खा लिया. लड़की के पिता ने आरोपी लड़कों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
तहरीर के आधार पर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा
इस मामले को लेकर एएसपी वंदना सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
अयोध्या में धूमधाम से मनाई जाएगी रामनवमी, वैज्ञानिक पद्धति से होगा रामलला का सूर्य अभिषेक