Mahoa Crime News: महोबा में तीन दिन पूर्व एक ग्रामीण से लूट करने वाले चार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चारों बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. पकड़े गए बदमाशों के पास से लूट की संपत्ति सहित मोबाइल और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक, एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं. इन अभियुक्तों को एसओजी और शहर कोतवाली पुलिस बे गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है.

शहर कोतवाली क्षेत्र के बसौरा गांव के पास बीती 18 फरवरी को पलका गांव निवासी राजबहादुर से देर रात शादी समारोह से वापस लौट के समय बाइक सवार चार बदमाशों ने मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले को एसपी पलाश बंसल न केवल गंभीरता से लिया बल्कि एसओजी और शहर कोतवाली पुलिस को इस लूटकांड के खुलासे के निर्देश दिए थे. 

इसको लेकर पुलिस सीसीटीवी कैमरों आदि को खंगाल कर साक्ष्यों को इकट्ठा कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिलेगी की लूट की वारदात करने वाले बाइक सवार चार बदमाश पसवारा से महोबा की तरफ आ रहे हैं. ऐसे में पुलिस सक्रिय हो गई और पसवारा के मध्य स्थित बिलासी जंगल के पास पेड़ों के पीछे छिपकर बदमाशों का इंतजार करने लगी तभी बाइक से गुजरे बदमाशों ने पुलिस को देखा और रुकने का इशारा किया तो अचानक बदमाशों ने फायरिंग करना शुरू कर दी. 

TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने महाकुंभ में योगी सरकार की व्यवस्थाओं की तारीफ की

क्या हुआ बरामदऐसे में पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए घेराबंदी कर ली और पुलिस ने चारों अभियुक्तों को धर दबोचा. पकड़े गए अभियुक्त के नाम आशीष सिंह पुत्र करण सिंह, निखिल राजपूत पुत्र अरविंद राजपूत, प्रदमुन उर्फ त्रिदेव श्रीवास पुत्र मोती और अमित पुत्र वृंदावन अहिवार हैं. इनके पास से लूट की रकम में से 3330 रुपए, सैमसंग मोबाइल, लूट में इस्तेमाल की गई बाइक और तमंचा कारतूस बरामद किया गया. 

पुलिस ने लूट के मुकदमे के अलावा पुलिस पर जानलेवा हमले का भी मुकदमा दर्ज कर लिया और सभी आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई. एएसपी वंदना सिंह बताती है कि एसओजी थाना प्रभारी उपरीक्षक शिवप्रताप सिंह और शहर कोतवाल अर्जुन सिंह के नेतृत्व में गठित की गई टीम को यह कामयाबी मिली है. जिन्होंने लूट की वारदात को करने वाले चारों बदमाशों को पकड़ा है.