✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

सोनू कश्यप हत्याकांड: महोबा में निषाद पार्टी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, CM योगी के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Advertisement
इमरान खान, महोबा   |  धीरज गुप्ता   |  17 Jan 2026 11:20 PM (IST)

UP News: मेरठ के सोनू कश्यप हत्याकांड को लेकर महोबा में निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा. पार्टी पदाधिकारियों ने सरकार से कई मांगें की.

निषाद पार्टी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

मेरठ के सोनू कश्यप हत्याकांड को लेकर महोबा में निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा. निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के मंत्री डॉ. संजय निषाद को मेरठ जाने से रोके जाने पर पार्टी ने सीएम योगी के नाम पत्र सौंपकर मेरठ प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. निषाद पार्टी ने इस मामले में प्रशासन पर पक्षपात और लीपापोती का आरोप लगाते हुए एक करोड़ रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग की है. दरअसल, मेरठ में हुए मछुआ समाज के युवक सोनू कश्यप की संदिग्ध हत्या के मामले में अब न्याय की को लेकर कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष हरिकृष्ण निषाद की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में इस बाबत ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंपा है. निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल, यानी निषाद पार्टी, इस मुद्दे पर पूरी तरह से आर-पार के मूड में है.

Continues below advertisement

मेरठ प्रशासन की कार्यशैली पर उठाए सवाल

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद के निर्देश पर मुख्यमंत्री को सौंपे गए पत्र में मेरठ प्रशासन की कार्यप्रणाली पर तीखे सवाल उठाए गए हैं. निषाद पार्टी का आरोप है कि मेरठ के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इस गंभीर हत्याकांड में शुरू से ही लीपापोती की कोशिश कर रहे हैं.

संजय निषाद को रोकना संवैधानिक अधिकारों का हनन

पार्टी पदाधिकारियों के अनुसार, मामला उस वक्त और गंभीर हो गया जब डॉ. संजय निषाद को पीड़ित परिवार से मिलने जाने के दौरान गाजियाबाद की सीमा पर ही रोक दिया गया. पार्टी ने इसे संवैधानिक अधिकारों का हनन बताया है. हैरानी की बात यह है कि जहां सरकार के कैबिनेट मंत्री को रोका गया.

Continues below advertisement

'प्रशासन का रवैया सरकार की छवि धूमिल करने वाला'

वहीं. विपक्ष के जनप्रतिनिधियों जैसे मुजफ्फरनगर के सांसद हरेंद्र मलिक और सरधना विधायक अतुल प्रधान को पीड़ित परिवार से मिलने की अनुमति दी गई. निषाद पार्टी के अनुसार, अधिकारियों का यह दोहरा रवैया न केवल पक्षपातपूर्ण है, बल्कि सरकार की छवि को भी धूमिल करने वाला है.

पार्टी पदाधिकारियों ने की ये मांग

पार्टी पदाधिकारियों ने मांग है कि मेरठ के उन सभी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, जिन्होंने इस मामले में उदासीनता और पक्षपात दिखाया है. इसके साथ ही पीड़ित परिवार के लिए एक करोड़ रुपये का मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, और ग्राम समाज की पट्टे वाली भूमि पीड़ित परिवार के नाम दर्ज करने की मांग रखी गई है. निषाद पार्टी ने दो टूक शब्दों में कहा है कि पीड़ित परिवार को सुरक्षा मिले और मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो ताकि दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके. अब देखना यह है कि डॉ. संजय निषाद की इस सख्त चिट्ठी और पार्टी के कड़े रुख के बाद शासन और मेरठ प्रशासन का अगला कदम क्या होता है.

Published at: 17 Jan 2026 11:20 PM (IST)
Tags: Nishad party UP NEWS Mahoba News
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • सोनू कश्यप हत्याकांड: महोबा में निषाद पार्टी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, CM योगी के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Continues below advertisement
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2026.ABP Network Private Limited. All rights reserved.