उत्तर प्रदेश के महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के समदनगर मोहल्ले में महिला पर हमले की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां 55 वर्षीय श्यामबाई पर उनके ही दामाद जालम ने चाकू से पेट पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना स्थल पर लोग पहुंचे और घायल को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुँचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद दामाद जालम मौके से फरार है.

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, घायल महिला श्यामबाई समदनगर के चंदेल पेट्रोल पंप के पास रहती हैं. उनके पुत्र प्रकाश ने बताया कि उनकी बहन, जो दिल्ली में अपने पति जालम के साथ रहती थी, को पति की धोखाधड़ी और प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा था. जालम ने बहन के खाते से लगभग 10 लाख रुपए धोखाधड़ी के माध्यम से निकाल लिए थे. इस कारण बहन मायके आकर रहने लगी और दोनों के बीच पिछले एक वर्ष से मुकदमा चल रहा है.

आरोपी पहले भी कर चुका है मारपीट

पीड़िता के बेटे ने बताया कि जालम उनसे और परिवार से रंजिश रखता है. इससे पहले भी उसने बहन और मां के साथ मारपीट की थी. वहीं, रविवार शाम प्रकाश प्राइवेट बस स्टैंड इलाके में ठेला लगाए हुए थे, जबकि उनकी मां कजली मेला देखकर वापस आ रही थीं. इसी दौरान अचानक जालम ने चाकू से हमला कर दिया.

महिला की हालत गंभीर

परिवार ने बताया कि इस घटना के बाद महिला की हालत गंभीर है और पुलिस को सूचना दे दी गई है. पूरे इलाके में इस वारदात से खलबली मची हुई है और लोग घटना की निंदा कर रहे हैं. यह घटना पारिवारिक विवाद और धोखाधड़ी की कहानी सामने लाती है, जिसमें एक महिला की जान को खतरा उत्पन्न हो गया. प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर न्याय दिलाया जाएगा.

UP Politics: यूपी विधानसभा का सत्र होगा हंगामेदार! शिवपाल सिंह यादव ने इस बयान से दे दिए संकेत?