Mahoba News: महोबा में यूरिया प्लांट से विषाक्त हुए पानी को पीने से एक सैकड़ा से अधिक मवेशियों की मौत हो गई. इस घटना से पशुपालकों में कोहराम मच गया. एक साथ बड़ी संख्या में मवेशियों की मौत की सूचना मिलते ही एसडीएम सदर और सीओ सिटी सहित थाना पुलिस मौके पर पहुंची है. इस घटना के बाद से पशुपालकों में रोना पीटना मचा हुआ है. आलाधिकारियों ने सभी मृत बकरियों को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की जांच शुरू कर दी और पशुपालकों को शासन की तरफ से उचित मदद का आश्वासन भी प्रशासन ने दिया है.


दरअसल यह घटना जनपद के कबरई थाना कस्बा क्षेत्र की है. जहां पर कानपुर-सागर हाईवे स्थित खनिज बैरियर के पास एक गड्ढे में भरे पानी को पीने के दौरान तकरीबन एक सैकड़ा बकरी अचानक तड़पकर मर गई. बताया जाता है कि कबरई कस्बे के राजीव नगर निवासी चरवाहा रामदयाल उर्फ हल्के अपनी 25 बकरियां सहित अन्य पशुपालकों की बकरी लेकर चराने गया हुआ था. शाम के समय लौटते वक्त खनिज बैरियर के पास जल से  भरे गड्ढे में सभी बकरी पानी पीने लगी. इससे पहले कोई कुछ समझ पाता अचानक पानी पीते ही एक-एक करके बकरी जमीन पर गिरती चली गई. यह देखकर चरवाहे के होश उड़ गए और आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए. 


पानी पीने के बाद बकरियों की हुई मौत 
चरवाहा रामदयाल बताता है कि वह रोजाना तकरीबन ढाई सौ बकरी लेकर चराने के लिए जंगल जाता है और उन्ही बकरी को लेकर वापस लौट रहा था तभी गड्ढे में भरा पानी पीने से यह हादसा हुआ है. बताया जाता है कि तकरीबन ढाई सौ बकरियों में से 100 से अधिक बकरियां ऐसी थी जो पानी पीते ही तड़पने लगी और उनकी देखते ही देखते मौत हो गई. बताया जाता है कि उक्त पानी से भरे गड्ढे के पास तरल यूरिया पदार्थ बेंचने की टंकिया लगी हुई है जिनकी सफाई करने पद यूरिया पानी में मिल जाने से पानी जहरीला हो गया. पानी के विषाक्त होने से उसे पीते ही मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई. 


एक साथ कई मवेशियों की मौत होने से पशु पालकों में हड़कंप मच गया है. सूचना मिलते ही एसडीएम सदर जितेंद्र कुमार और सीओ सिटी दीपक दुबे सहित थाना पुलिस मौके पर पहुंची है. मवेशियों की मौत से आक्रोशित पशुपालकों को समझाने का प्रयास किया है और शासन से निर्धारित उचित मदद प्रशासन द्वारा दिए जाने की बात कही गई है. 


अधिकारियों ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
इस मामले को लेकर एसडीएम सदर जितेंद्र कुमार बताते हैं कि मवेशियों की अचानक मौत हुई है मौत के पीछे की क्या वजह है इसको लेकर पानी की जांच के साथ-साथ मृत पशुओं का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है जो भी रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर आगे कार्यवाही होगी और इस हृदय विदारक घटना के पीछे जो भी जिम्मेदार होगा उस पर भी कार्रवाई करने की बात एसडीएम सदर ने कही है.


ये भी पढ़ें: यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख आई सामने! RLD कोटे से हो सकता है एक मंत्री, BJP से नए चेहरों को मिलेगी जगह