✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

Mahoba News: महोबा में पहाड़ में खनन के दौरान हुआ बड़ा हादसा, 4 मजदूरों की मौत 2 की हालत गंभीर, रेस्कयू जारी

इमरान खान, महोबा   |  13 Mar 2024 10:02 AM (IST)

UP News: यूपी के महोबा में पहाड़ खनन के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर बनी हुई है. वही सीएम योगी ने भी इस हादसे को लेकर शोक संवेदना व्यक्त की हैं.

महोबा में पहाड़ खनन के दौरान हुआ बड़ा हादसा (प्रतिकात्मक तस्वीर)

Mahoba News: यूपी के महोबा में पहाड़ पर खनन के दौरान बड़ा हादसा हो गया. खनन कार्य के दौरान अचानक पहाड़ का हिस्सा भरभरा कर खदान में जा गिरा. जहां करीब 15 मजदूर कार्य कर रहे थे. इस हादसे में जिला प्रशासन ने अभी तक चार मजदूरों की मौत की पुष्टि की हैं, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि हादसे में एक पोकलेंड मशीन सहित तीन ट्रैक्टर मलबे में अभी भी दबे हुए है. 
 
पत्थर मंडी के नाम से चर्चित कबरई में यह दर्दनाक हादसा हुआ है. बताया जाता है कि कबरई थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पहरा गांव में डीआरएस पहाड़ का पट्टा धनराज सिंह के नाम पर है. इस पहाड़ पर आज तकरीबन एक दर्जन से अधिक मजदूर खनन कार्य पर लगे हुए थे. तभी पहाड़ का एक हिस्सा अचानक 500 फीट गहरी खदान में जा गिरा. पहाड़ पर होने वाले विस्फोट के लिए मजदूरों द्वारा होल करने का काम किया जा रहा था. तभी यह हादसा हुआ हैं. सीएम योगी हादसे को लेकर शोक संवेदना व्यक्त की हैं.
 
हादसे के बाद पहाड़ संचालक फरार
पहाड़ पर होने वाले विस्फोट के लिए मजदूरों द्वारा होल करने का काम किया जा रहा था. तभी बताया जाता है कि अचानक पहाड़ का एक हिस्सा अचानक भरभराकर 500 फीट गहरी खदान में जा गिरा, जैसे ही पहाड़ का हिस्सा गिरा मजदूरों में अफरा तफरी मच गई. इससे पहले मजदूर कुछ समझ पाते अचानक गिरे पहाड़ के मलबे के नीचे कई मजदूर दब गए. हादसे के बाद से पहाड़ संचालक मौके से फरार बताया जा रहा है.
 
हादसे की जांच कर रही पुलिस
इस दर्दनाक हादसे को लेकर चार थानों की पुलिस सहित फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है. जिसमें चार मजदूरों राममिलन कुशवाहा, रामफूल, प्यारे और कुलदीप के शव को मलबे के नीचे से निकाला गया है, जबकि दो अन्य मजदूर कैलाश और धीरू गंभीर व्यवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं.  जिलाधिकारी मृदुल चौधरी और पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता भारी पुलिस के साथ घटनास्थल पर मौजूद है और हादसे के कारणों की जांच के लिए जिला प्रशासन द्वारा टीम गठित कर दी गई है. 
 
चार की मौत दो की हालत गंभीर
इस दर्दनाक हादसे को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार को हर संभव मदद का भरोसा भी दिया है. हादसे के वक्त मौजूद प्रत्यक्षदर्शी मजदूर नीरज बताता है कि सभी मजदूर रोजाना की तरह पहाड़ पर मजदूरी का काम कर रहे थे. पहाड़ पर विस्फोट के लिए हॉल करते समय पहाड़ का एक हिस्सा अचानक भरभराकर  खदान में गिरा जिससे दर्दनाक हादसा हो गया. कई मजदूरों ने भाग कर अपनी जान बचा ली लेकिन चार लोगों की मौत हो गई और दो मजदूर अस्पताल में भर्ती है. 
पहाड़ पर रेस्क्यू जारी
डीएम मृदुल चौधरी ने बताया कि उक्त पहाड़ का पट्टा है जिसमें खनन कर चल रहा था. तभी हादसा हुआ है इस हादसे में चार मजदूरों की मौत हुई है. वहीं दो की हालत गंभीर बनी हुई हैं. हादसे के क्या कारण है इसकी जांच कराई जा रही है और अभी भी पहाड़ पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मृतक मजदूरों के परिजनों को शासन और प्रशासन द्वारा हर संभव मदद देने की बात भी डीएम ने कही है.
 
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: कांग्रेस ने CAA की टाइमिंग पर उठाए सवाल, बीजेपी सरकार से पूछ लिया ये सवाल
Published at: 13 Mar 2024 10:02 AM (IST)
Tags: CM Yogi Mahoba News UP News
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • Mahoba News: महोबा में पहाड़ में खनन के दौरान हुआ बड़ा हादसा, 4 मजदूरों की मौत 2 की हालत गंभीर, रेस्कयू जारी
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.