✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

Mahoba News: महिलाओं ने आबकारी इंस्पेक्टर को दौड़ाया, शराब ठेका गांव से हटाए जाने को लेकर कर रही थी प्रदर्शन

इमरान खान, महोबा   |  13 Sep 2024 12:13 PM (IST)

UP News: महोबा के खम्हरिया गाँव की महिलाओं ने शराब के ठेके को हटाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में हंगामा किया. उनका आरोप है कि ठेके के कारण गाँव में विवाद और पारिवारिक समस्याएँ बढ़ रही हैं.

डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करती महिलाएं

Mahoba News: महोबा जनपद के एक गांव में संचालित शराब ठेका हटाने की मांग को लेकर आज खम्हरिया गांव की सैकड़ों महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जमकर हंगामा काटा. आक्रोशित महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए आबकारी इंस्पेक्टर से उनकी फाइल छीन ली इतना ही नहीं महिलाएं उन्हे पकड़ने का प्रयास कर रही थीं महिलाओ के पास आते देख आबकारी इंस्पेक्टर ने भागकर महिला सुरक्षाकर्मियों के पीछे जा खड़े हुए. ग्रामीण महिलाएं गांव से शराब की दुकान को हर कीमत पर हटाने की मांग पर अड़ी हुई है उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर गांव से शराब की दुकान हटाने की मांग की है. दरअसल मामला खन्ना थाना क्षेत्र के खम्हरिया गांव का है, जहां बीते रोज गांव की दर्जनों महिलाओं ने शराबियों से परेशान होकर शराब ठेका में ताला जड़कर जोरदार प्रदर्शन किया था. महिलाओं का आरोप है कि बस्ती में संचालित ठेका से गांव में आए दिन विवाद हो रहे हैं . महिलाओं का आरोप है कि उनके पति रोज शराब पीकर घर आते हैं और वह घर का सारा सामान भी बेंच रहे हैं जिससे उनके परिवार के सामने खाने का संकट तक बढ़ रहा है. ऐसे में एक-एक पैसे के लिए परेशान महिलाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने पहुंचकर जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा काटा. महिलाओं ने किया जमकर प्रदर्शनइस दौरान महिलाओं को समझाने पहुंचे आबकारी इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद से भी महिलाओं की झड़प हो गई. आक्रोशित महिलाओं ने उनके हाथों से फाइल छीन ली और उन्हें पीटने का प्रयास किया. जिस पर वे जान बचाकर महिला सुरक्षा कर्मियों के पीछे जाकर खड़े हो गए. महिलाएं इस कदर आक्रोशित था कि पुलिस की मौजूदगी के बावजूद आबकारी इंस्पेक्टर को दौड़ा दिया. हंगामा बढ़ते देख पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गया और उन्होंने आक्रोशित महिलाओं को समझने का प्रयास किया मगर महिलाएं जमकर हंगामा करती रहीं  महिलाओं ने जिलाधिकारी से गांव से शराब का ठेका तत्काल हटवाने की मांग की है.

महिलाओं ने किया जमकर प्रदर्शनइस दौरान महिलाओं को समझाने पहुंचे आबकारी इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद से भी महिलाओं की झड़प हो गई. आक्रोशित महिलाओं ने उनके हाथों से फाइल छीन ली और उन्हें पीटने का प्रयास किया. जिस पर वे जान बचाकर महिला सुरक्षा कर्मियों के पीछे जाकर खड़े हो गए. महिलाएं इस कदर आक्रोशित था कि पुलिस की मौजूदगी के बावजूद आबकारी इंस्पेक्टर को दौड़ा दिया. हंगामा बढ़ते देख पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गया और उन्होंने आक्रोशित महिलाओं को समझने का प्रयास किया मगर महिलाएं जमकर हंगामा करती रहीं  महिलाओं ने जिलाधिकारी से गांव से शराब का ठेका तत्काल हटवाने की मांग की है. प्रदर्शन करती महिलाएं क्या बोलीप्रदर्शन करने पहुंची महिला पुनिया ने बताया कि क्षेत्र से शराब की दुकान तत्काल हटाई जाए उन्होंने कहा कि बेटा और पति शराब के नशे में धुत रहते हैं जिससे परिवार के सामने कई संकट खड़े हैं. शराबी आए दिन गुजरने वाली महिलाओं की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालते हैं जिससे उनके गांव की बदनामी होती है. इन्ही कारणों के चलते महिलाएं गांव से शराब का ठेका हटवाने पर अड़ी हुई है. शराब के ठेके को हटाने की मुहिम शुरूमहोबा कलेक्ट्रेट पहुंची रामरति ने बताया कि गांव के अंदर शराब का ठेका जिस स्थान पर खोला गया है. उस जगह पानी भरने के लिए महिलाओं को जाना पड़ता है. शराब के ठेके पर गांव के अलावा दूसरे गांव के लोगों का भी बड़ा जमघट लगा रहता है. जिससे पानी भरने जाने वाली महिलाओं और बच्चियों के साथ आए दिन शराबी छींटाकशी करते है. शराब ठेका संचालक से जब इस विषय में बातचीत की गई तो उसने गंदी बातें की जिसके बाद महिलाएं उग्र हो गई और उन्होंने हर कीमत पर गांव से शराब के ठेके को हटाने की मुहिम शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें: प्रयागराज: RPF कांस्टेबल की मुस्तैदी ने बचाई पति-पत्नी की जान, बड़ा हादसा टला

Published at: 13 Sep 2024 12:13 PM (IST)
Tags: mahoba police Mahoba News UP News
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • Mahoba News: महिलाओं ने आबकारी इंस्पेक्टर को दौड़ाया, शराब ठेका गांव से हटाए जाने को लेकर कर रही थी प्रदर्शन
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.