✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

महोबा में पिता की तेरहवीं पर की बेटे की हत्या, बेखौफ बदमाशों ने किया हमला, बीच बचाव में 5 अन्य घायल

Advertisement
इमरान खान, महोबा   |  धीरज गुप्ता   |  20 Jan 2026 10:02 AM (IST)

Mahoba News: अजनर थाना क्षेत्र के लेवा गांव में पिता की तेरहवीं के दिन ही दबंगों ने बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी. इलाके में भारी पुलिस तैनात किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है.

युवक का जीवित अवस्था का चित्र

यूपी के महोबा में तेरहवीं के बीच हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. अजनर थाना क्षेत्र के लेवा गांव में पिता की तेरहवीं के दिन ही दबंगों ने बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी. विरोध करने पर परिवार के 5 अन्य लोग भी लहूलुहान हुए हैं. शराबी दबंगों की इस गुंडई से पूरे इलाके में हड़कंप है. पुलिस ने गांव में डेरा डाल दिया है और आरोपियों की तलाश जारी है. दरअसल, महोबा जिले से शराबी दबंगों की गुंडई की ऐसी खबर आई जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है. अजनर थाना क्षेत्र का लेवा गांव, जहां एक घर में 13 दिन पहले हुई पिता की मौत का शोक मनाया जा रहा था, वहां दबंगों ने खून की होली खेलकर गम के माहौल को भी खौफ में बदल दिया.

Continues below advertisement

अपराधियों ने युवक पर चाकुओं से किया ताबड़तोड़ वार

बताया गया कि मृतक 25 वर्षीय विकास के पिता रामकृपाल की बीमारी के कारण मौत हो गई थी. घर में तेरहवीं का संस्कार चल रहा था, तभी गांव के कुछ शराबी दबंग बाइकों से हुड़दंग मचाने लगे. परिजनों ने जब उन्हें रोका, तो उस वक्त मामला शांत हो गया. लेकिन ये शांति एक बड़े तूफान से पहले की थी. जैसे ही विकास शौच के लिए गांव से बाहर निकला, नशे में धुत दबंगों ने उसे घेर लिया और चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

अस्पताल ले जाते वक्त युवक ने तोड़ा दम

वहीं, विकास की चीख सुनकर जब उसका परिवार चाचा सुरजन सिंह और चचेरे भाई अनिल, प्रदीप, आकाश और जीतू उसे बचाने दौड़े, तो दबंगों ने उन पर भी रहम नहीं खाया. एक-एक कर सबको लहूलुहान कर दिया गया. अस्पताल ले जाते समय विकास ने दम तोड़ दिया, जबकि अनिल की हालत नाजुक होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है.

Continues below advertisement

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित

इस वारदात के बाद ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए एक आरोपी को मौके पर दबोच लिया, जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया. सीओ रविकांत गौड़ के नेतृत्व में भारी पुलिस बल गांव में तैनात है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही सभी सलाखों के पीछे होंगे.

Published at: 20 Jan 2026 10:02 AM (IST)
Tags: UP NEWS Mahoba News
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • महोबा में पिता की तेरहवीं पर की बेटे की हत्या, बेखौफ बदमाशों ने किया हमला, बीच बचाव में 5 अन्य घायल
Continues below advertisement
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2026.ABP Network Private Limited. All rights reserved.