Mahoba News: महोबा के कोतवाली चरखारी के बलचौर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से घोड़े की मौत हो गयी. घोड़े की मौत होने पर सरकारी सहायता दिलाने के नाम पर 15 हजार रुपये की मांग करने के मामले में लेखपाल के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर हुई है. पुलिस मामले की विवेचना कर रही है. पुलिस ने पहले पशुपालक के शिकायत करने पर लेखपाल को दूसरी जगह स्थानांतरण कर दिया था. 


बलचौर निवासी राघवेंद्र पशुपालक है. वह घोड़ा शादी समारोह में बुकिंग पर ले जाता था. आठ माह पहले बिजली गिरने से उसके घोड़े की मौत हो गई थी. जिसकी सूचना पीड़ित ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को दी थी. आरोप है कि गांव में तैनात लेखपाल राजेश यादव ने सरकारी सहायता दिलाने के नाम पर 15 हजार रुपये की मांग की. सरकार से धनराशि मिलने पर पीड़ित ने 20 जुलाई 2023 को आठ हजार रुपये लेखपाल को दे दिए. साथ ही सात हजार रुपये बाद में देने की बात कही. बताया कि शासन से कुल 32 हजार की सहायता राशि मिली है. 


लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पीड़त ने कहा भी कि उसे परिवार के भरण-पोषण के लिए उसे घोड़ा खरीदना है. तमाम आरजू-मिन्नत के बाद भी लेखपाल नहीं माना और गाली गलौज करते हुए पूरे रुपये देने की बात कही. जबकि पशुचालक ने उसे 8 हजार रुपये दे चुका था. फिर भी लेखपाल नहीं माना. तब पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली समेत उच्चाधिकारियों से की. पीड़ित का आरोप है कि शिकायत के बाद लेखपाल का दूसरी जगह स्थानांतरण कर दिया गया. लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखी गई. तब पीड़ित ने न्यायालय का सहारा लिया. न्यायालय के आदेश पर लेखपाल राजेश यादव के खिलाफ गाली गलौज, धमकी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं लेखपाल के खिलाफ पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.


ये भी पढ़ें: Firozabad Politics: जेल की सलाखों से सत्ता के शिखर तक, राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का कैसा रहा सियासी सफर