महोबा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशानुरूप साल 2022 तक हर गरीब को खुद का घर देने के उद्देश्य से नगरीय विकास अभिकरण द्वारा शहर में रह रहे गरीबों के लिए 468 आसरा आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया था जिनमें से बीते दिन 247 गरीबों को उनके घरों की चाबियां सौंपी गईं. वहीं, खुद का घर पाकर बेघर गरीबों के चेहरे खिल उठे और मोदी की वाह वाह की.

लॉटरी के माध्यम से सौंपी गई चाबियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 तक देश के हर गरीब को खुद का घर देने का लक्ष्य रखा था. प्रधानमंत्री के निर्देश के बाद नगरीय विकास अभिकरण द्वारा शहरी गरीबों के लिए आसरा आवास के लिए सामूहिक रूप से जमीन चिन्हित कर काम शुरू किया गया था. योजना के तहत 468 लाभार्थियों को आवास दिए जाने के लक्ष्य के सापेक्ष 252 आवास बनाये गए थे जिनमें से 5 आवास पूर्व में लाभार्थियों को सौंपे जा चुके हैं. जबकि बीते दिन 247 लाभार्थियों को लॉटरी के माध्यम से उनके घरों की चाबियां सौंपी गईं. वहीं, अपना खुद का घर पाकर बेघर रह रहे गरीबों की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा और वह प्रधानमंत्री मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वाह-वाही करते नजर आए.

बचे 9 लोगों को जल्द घर देने का दिया भरोसा

गरीबी में जीवन यापन कर रहे आसरा आवास के लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल गए. हालांकि 247 आवासों के लिए कुल 256 लोगों ने आवेदन किया था. प्रशाषनिक अधिकारियों ने बाकि बचे 9 लोगों को अगली लॉटरी में आवास आवंटन का भरोसा दिया है.

यह भी पढ़ें.

केंद्र सरकार ने यूटी कैडर के IAS अधिकारी का जम्मू-कश्मीर में किया तबादला, अब तेज हुई ये चर्चा

Drugs Case: NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की शिकायत, कब्रिस्तान तक में भी पुलिस ने मेरी निगरानी की