यूपी के महोबा में कबरई थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब आटा चक्की संचालक रामकिशोर साहू पर अज्ञात बदमाश ने फायरिंग कर दी और दुकान में रखी नगदी लूट कर भाग गया. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. उधर पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश तेज कर दी है.
बता दें कि कबरई कस्बे के विवेक नगर में रामकिशोर साहू अपनी आटा चक्की पर ग्राहकों के लिए आटा पीस रहे थे. रविवार शाम अचानक एक सशस्त्र बदमाश दुकान पर पहुंचा और बिना कुछ कहे रामकिशोर पर गोली चला दी. गोली उनकी दाहिनी आंख में लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़े. बदमाश ने दुकान से नकदी से भरी गोलक लूटी और तेजी से भाग गया. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें बदमाश भागते दिख रहा है. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.
पुलिस की कार्रवाईपुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल रामकिशोर को सरकारी एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया. जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ. यतेंद्र पुरवार ने बताया कि रामकिशोर की हालत नाजुक होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. पीड़ित के भतीजे रविंद्र ने बताया कि बदमाश ने अचानक गोली मारी, जिससे उनके चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए.
क्षेत्र में दहशतघटना के बाद पुलिस ने इलाके की सीमाएं सील कर दीं और बदमाश की तलाश में जंगल में कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू किया. सीओ सिटी के नेतृत्व में एसओजी और चार थानों की पुलिस टीमें जांच में जुटी हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की पहचान की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने पीड़ित परिवार को जल्द गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. वहीं इस वारदात ने स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है.