देहरादून: बीजेपी ने सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. महेश जीना को इस सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. ये सीट विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के बाद खाली है. महेश जीना सुरेंद्र सिंह जीना के बड़े भाई हैं. महेश कल अपना पर्चा दाखिल करेंगे.


त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी शुभकामनाएं
महेश जीना को सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी बनाए जाने पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर कहा कि ''श्री महेश जीना जी को सल्ट विधानसभा उपचुनाव हेतु भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी घोषित होने पर हार्दिक शुभकामनाएं. मुझे विश्वास है कि आप न सिर्फ प्रचंड जीत दर्ज करेंगे, बल्कि सल्ट के लिए स्व. सुरेंद्र सिंह जीना जी के जो सपने अधूरे रह गए थे, उन्हें भी पूरा करेंगे.''





वोटरों को मिलेगा अतिरिक्त समय
उत्तराखंड में सल्ट विधानसभा सीट के उपचुनाव में मतदाताओं को एक घंटे का अतिरिक्त समय मिलेगा. ऐसा कोविड प्रोटोकाल का पालन कराने में लगने वाले समय को देखते हुए किया गया है. वोटरों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ-साथ मास्क और हैंड सैनेटाइजर का प्रयोग करने की अपील की गई है.


ये भी पढ़ें:



अलग अंदाज में मनाई जाती है नवाबों के गांव में होली, होरियारे देते हैं गाली, बदले में मिलता है नजराना