Uttarakhand Politics News: बीजेपी (BJP) 6 अप्रैल को अपना स्थापना दिवस (BJP Foundation Day) मनाने जा रही है. इस बार स्थापना दिवस के मौके पर कई बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. प्रदेश भर में सभी बीजेपी कार्यालय पर पार्टी का ध्वजारोहण किया जाएगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट (Mahendra Bhatt) ने सभी जिला अध्यक्षों को स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं. स्थापना दिवस के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी वर्चुअल तरीके से सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. बीजेपी इस दिन 2024 के चुनावों को लेकर बड़ी रणनीति पर भी तैयार करेगी. 


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पार्टी के स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसके लिए सभी जिला अध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों और बूथ अध्यक्षों को भी निर्देशित किया गया है. महेंद्र भट्ट ने इस दौरान कांग्रेस पर भी निशाना साधा. भट्ट ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता मामले पर जिस तरह से कांग्रेस राजनीति कर रही है यह बिल्कुल भी ठीक नहीं है क्योंकि इससे पहले भी ऐसे मामलों में कई सांसदों की सदस्यता गई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता इस तरह के बयान नहीं देते और यदि गलती से इस तरह की बयानबाजी हो जाती है तो बीजेपी नेता माफी मांगने से भी कतराते. 


राहुल गांधी को मिल सकता है कहीं भी घर- महेंद्र भट्ट
महेंद्र भट्ट ने कहा कि कि जिस तरह से कांग्रेस 'मेरा घर राहुल गांधी का घर' अभियान चला रही है और अपने घरों का पोस्टर लगा रही है इससे साफ जाहिर है कि जिस परिवार के पास करोड़ों की संपत्ति है क्या उनके पास अपना घर नहीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा पर इतनी जमीन है कि वह कहीं भी किसी प्रदेश में उनको अपना घर दे सकते हैं इसलिए कांग्रेस सिर्फ ड्रामा करना जानती है. महेंद्र भाटी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को दायित्व दिए जाने को लेकर भी साफ कहा कि केंद्रीय नेतृत्व से दायित्व के लिए फाइनल बातचीत हो चुकी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी दायित्व के नाम की सूची सौंपी चुकी है. सीएम पुष्कर सिंह धामी इस संबंध में केंद्रीय नेताओं से बातचीत करेंगे और उनके आने के बाद कुछ नेताओं को सरकार में दायित्व दिए जा सकते हैं. 


ये भी पढ़ें-


UP Corona Case: यूपी में डराने लगे कोरोना के मामले, 400 के पार पहुंचा आंकड़ा, पिछले 24 घंटे में आए इतने नए केस