Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि के दिन मंगलाआरती के बाद से ही भगवान काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया. इस बार काशी विश्वनाथ धाम में महाकुंभ की महाशिवरात्रि के तहत इस खास पर्व को मनाने की तैयारी रही और उसकी झलक भी देखने को मिली. प्राप्त जानकारी के अनुसार महाशिवरात्रि की रात्रि 10:00 बजे तक 8,29,708 श्रद्धालु दर्शन करने के लिए बाबा विश्वनाथ के धाम में पहुंचे.

Continues below advertisement

काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने एबीपी न्यूज से बातचीत में बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान काशी विश्वनाथ मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं. दोपहर 3:00 बजे तक काशी विश्वनाथ मंदिर में पहुंचने वाले दर्शनार्थियों की संख्या 4,56,589 रही, वहीं शाम 7:00 बजे तक 6,67,855 श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचे. 

जबकि रात्रि 10:00 बजे तक काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचने वाले कुल दर्शनार्थियों की संख्या 829708 रही और अभी भी काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी हुई है. इसी को ध्यान में रखते हुए बाबा काशी विश्वनाथ का कपाट भक्तों के लिए 32 घंटे से अधिक अवधि तक खुला रहेगा.

Continues below advertisement

'25 लोगों की मौत मेरे...' मौनी अमावस्या पर भगदड़ का शिकार परिवार फिर महाकुंभ पहुंचा, बयां किया दर्द

हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षामहाशिवरात्रि पर्व पर भगवान काशी विश्वनाथ धाम से अलग-अलग तस्वीर भी सामने निकल कर आई. जहां एक तरफ प्रयागराज महाकुंभ से काशी में प्रवास कर रहे साधु संत नागा अपने अखाड़ो के शोभायात्रा के तहत काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे तो वहीं दूसरी तरफ मंदिर प्रशासन की तरफ से बाबा के कपाट के पास कतार में मौजूद श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई.

इससे पहले काशी विश्वनाथ धाम परिसर में ऐसी तस्वीर नहीं देखी गई. फिलहाल अभी माना जा रहा है कि काशी विश्वनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के बाद भी भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे. बता दें कि प्रशासन के ओर से श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पूरी तैयारी की गई थी.