Happy Mahashivratri 2024: शुक्रवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व की देश भर में धूम रही. आगरा में भगवान शिव और माता पार्वती की भव्य झांकी निकाली गई. शोभायात्रा में कई और झांकी और भी शामिल थी. भगवान शिव और माता पार्वती के स्वरूप ने लोगों का मन मोह लिया. भगवान शिव और माता पार्वती के स्वरूप फूलों से सजे हुए रथ पर सवार थे. महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज सुंदर और अलौकिक नजारा था. झांकी भगवान शिव और माता पार्वती के स्वरूप की थी. यमुना पार क्षेत्र में महाशिवरात्रि के पर्व पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. बम-बम, हर-हर महादेव के उद्घोषों से वातावरण गूंज उठा.


शोभा यात्रा में झांकियों ने लोगों का मोहा मन 


फूलों से सजे हुए रथ पर सवार भगवान शिव और माता पार्वती को श्रद्धालुओं ने नगर भ्रमण कराया. हाथ में त्रिशूल, डमरू, लंबी जटा और सजा हुआ रथ शोभा यात्रा की भव्यता को और चार चांद लगा रहा था. शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया. रास्ते में श्रद्धालु शोभा यात्रा का हिस्सा बनते जा रहे थे. महादेव के भजनों पर नाचते और झूमते युवा दिखाई दिए.  शोभा यात्रा में लोगों ने जमकर गुलाल और अबीर उड़ाए. महाशिवरात्रि के पर्व पर निकाली गई शोभा यात्रा में झांकियों ने मन मोह लिया. सबसे आगे राधा कृष्ण की झांकी चल रही थी.




महाशिवरात्रि के पावन पर्व की देशभर में धूम


डीजे की धुन पर भक्त नाचते झूमते नजर आए. शोभा यात्रा में सबसे भव्य दृश्य भगवान शिव और माता पार्वती की रथ यात्रा का था. फूलों से सजे रथ पर भगवान शिव और माता पार्वती के स्वरूप विराजमान थे. महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पूरे देश में उत्सव का माहौल रहा. शिवभक्तों ने मंदिर और शिवालयों में भगवान शिव की आराधना और पूजा की.





सुबह से शिवालयों और मंदिरों में भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा. श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ का दर्शन करने के लिए लंबी-लंबी कतारों में नजर आए. भक्त भगवान महादेव को रिझाने और मनाने में जुटे रहे. युवाओं ने अबीर और गुलाल उड़ाकर महाशिवरात्रि के पर्व को उत्साहपूर्वक मनाया. 


Lok Sabha Election 2024: 'लगा दो हमारी नैया पार', लोकसभा चुनाव से पहले RLD प्रत्याशी पहुंचे बीजेपी नेताओं के द्वार