Bageshwar News: महाशिवरात्रि (Mahashivratri) पर बागेश्वर के सभी शिवालयों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. यहां के बाबा बागनाथ मंदिर और नीलेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों ने पूजा अर्चना की. सुबह से ही मंदिर भक्तों से गुलजार रहे और श्रद्धालुओं ने भगवान शिव से सुख, समृद्धि और सौभाग्य का आशीर्वाद मांगा. भक्तों ने सरयू नदी के पावन जल में स्नान कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया. अक्षत, रोली, चंदन, बेलपत्र से बाबा की पूजा अर्चना की.


बाबा बागनाथ मंदर में पूजा अर्चना के लिए भक्तों को लाइन लगाकर अपनी-अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा. मंदिर परिसर में पुरोहितों ने भक्तों की पूजा संपन्न कराई. अशुभ ग्रहों के शमन और शिव कृपा पाने के लिए भक्तों ने कालसर्प पूजा, शिवार्चन और रुद्राभिषेक भी करवाए. पंडित कैलाश उपाध्याय ने बताया कि शिवरात्रि पर्व पर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के भक्तों ने आकर भी मंदिर में पूजा संपन्न कराई. उन्होंने बताया कि शिवरात्रि के पर्व पर भगवान शिव की विशेष पूजा करने का विधान है. इस दिन मनोयोग से पूजा करने पर भोलेनाथ की विशेष कृपा प्राप्त होती है. 


बागनाथ मंदिर में पुलिस की तैनाती की गई
बागनाथ मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नंदन सिंह रावल ने बताया कि शिवरात्रि में भक्त भारी संख्या में पूजा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि समिति के अनुरोध पर मंदिर परिसर में पुलिस की तैनाती की गई है. पुलिस के सहयोग से निर्विघ्न रूप से पूजा संपन्न कराने में मदद मिल रही है. बाबा बागनाथ के दर्शन और पूजा के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है. वहीं शिवरात्रि पर्व पर नीलेश्वर पहाड़ी पर स्थित नीलेश्वर महादेव मंदिर में भी पूजा अर्चना की जाती है. 


प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नंदन सिंह रावल ने आगे बताया कि भक्त बाबा बागनाथ की पूजा के बाद नीलेश्वर मंदिर में भी भारी संख्या में पूजा करने जाते है. मंदिर में भक्तों की भीड़ भी बढ़ने लगी. इस बार पहली बार नीलेश्वर में शिवरात्रि मेले का आयोजन किया गया है जिस वजह से मंदिर से पहाड़ी के नीचे की ओर करीब 1 किमी लंबी लाइन लग गई. भक्तों ने पूरे संयम के साथ लाइन में लगकर बारी का इंतजार किया और अपना नंबर आने पर भगवान शिव की पूजा संपन्न कराई.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: क्या कई सपा नेता होंगे बीजेपी में शामिल? ओम प्रकाश राजभर के दावे पर भूपेंद्र चौधरी ने दिए संकेत