Maharajganj Crime News: महाराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र में आज शाम एसबीआई के एक ग्राहक सेवा केंद्र (SBI Customer Service Center ) में असलहा दिखा कर तीन बदमाशों ने नगदी, लैपटॉप और मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस (Maharajganj Police) ने घटना स्थल का दौरा किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की. लूट की ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई है. जिसके आधार पर पुलिस ने  जांच में जुट गई है. घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं बैंक शाखा चलाने वाले लोगों में भय है. 


ये घटना महाराजगंज के निचलौल नगर में घोड़हवा चौराहा से चौक मार्ग पर हुई जहां स्थिति एसबीआई बैंक की शाखा संचालित है. इस पर रोजाना की तरह शुक्रवार को भी बैंक पर कार्यरत कर्मचारी काम कर रहा था. इसी दौरान शाम करीब चार बजे तीन युवक मुंह पर मास्क लगाए शाखा ने घुसे और लूट की वारदात को अंजाम दिया. सीसीटीवी में कैद वीडियो में पता चलता है कि पहले एक युवक बैंक कर्मचारी से बात कर रहा है. जबकि दो युवक बाहर देख रहे हैं, तभी अचानक एक बदमाश असलहा लेकर काउंटर के अंदर घुसकर कर्मचारी के पेट से सटा देता है. जबकि दूसरा बदमाश ऊपर से एक असलहा दिखाकर धमकाता है और तीसरा बदमाश पैसे निकालना शुरू कर देता है. 


तमंचे की नोक पर लूट की वारदात
दो मिनट में ही तीनों बदमाश बैंक से नगदी, लैपटॉप और मोबाइल लेकर भाग निकलते हैं. शाखा प्रबंधक राहुल सिंह ने बताया कि ये तीनों बदमाश बैंक से पैसा निकालने की बात कर हे थे, जिसके बाद उन्होंने तमंचे की नोक पर लूट की इस घटना को अंजाम दिया. ये बदमाश बैंक से नगदी, मोबाइल और लैपटॉप भी लेकर फरार हो गए. 


लूट की घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीनों बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए पूरे जनपद में जांच अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से तीनों बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए छह टीमें बनाई गई हैं और जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा. 


ये भी पढ़ें- Uttarkashi News: मुसलमानों की दुकानों पर पोस्टर लगाने वाली संस्था के संस्थापक का दावा- 'जान से मारने की मिली धमकी'