Maharajganj News:  नौतनवा पुलिस ने 19 मई को गाड़ी से कुचलकर हुई शख्स की मौत के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए भतीजे ने अपने चाचा को गाड़ी से कुचलकर मार डाला. एसपी महराजगंज डॉ. कौस्तुभ ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 मई की दोपहर में नौतनवां थाना क्षेत्र के मुडिला गांव के निकट एक पिकअप की चपेट में आने से साइकिल सवार मकोधर यादव निवासी पैसिया बाबू की मौके पर मौत हो गई थी. मामले में जब छानबीन की गई तो पता चला कि मकोधर यादव की मौत सड़क हादसे में नहीं बल्कि साजिश के तहत पिकअप से रौंद कर की गई है.


पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मामला


 उक्त मामले में पुलिस द्वारा चार आरोपी प्रदीप कुमार यादव, किशोर सिंह, शुभम सिंह निवासी पैसिया बाबू थाना नौतनवां और सोहन निवासी गजरहा के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर तलाश की जा रही थी. इसी बीच मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दो आरोपी प्रदीप कुमार यादव और सोहन को छपवा बस स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया.


पिता की मौत का बदला लेने के लिये की चाचा की हत्या


गिरफ्तार आरोपी प्रदीप कुमार यादव ने पूछताछ में बताया कि चार वर्ष पहले चाचा मकोधर यादव ने मेरे पिता पर टोना टोटका कराया था जिससे बीमारी की वजह से उनकी मौत हो गई थी. इसके बाद उन्होंने अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए दोस्त शुभम उर्फ अश्विन सिंह, सोहन सहानी के साथ मिलकर चाचा मकोधर की हत्या करने की साजिश रची. 


19 मई को साजिश के तहत नौतनवां सामान की खरीदारी करने के लिए साइकिल से निकले चाचा को मुडिला गांव के निकट सुनसान पाकर पीछे से टक्कर मार दी जिस दौरान चाचा मकोधर की मौके पर ही मौत हो गई. उसके बाद आरोपी पिकअप लेकर भाग निकले. गिरफ्तार आरोपी भतीजे प्रदीप कुमार यादव और उसके दोस्त सोहन के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया गया है.


यह भी पढ़ें:


Hardoi News: कोबरा ने डसा तो सांप को डिब्बे में बंद कर अस्पताल पहुंच गए बुजुर्ग, डॉक्टर रह गए दंग