उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में निचलौल थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक एनसीसी कैडेट नगमा के साथ सेना में भर्ती के नाम पर ठगी हो गयी. ये नहीं जालसाज उसे गोरखपुर और राजस्थान पुष्कर ट्रेनिंग भी करा लाए.

Continues below advertisement

यही नहीं जालसाजों ने नगमा को फर्जी जॉइनिंग लेटर भी थमा दया और उसने और उसके परिजनों ने जश्न भी मनाया. लेकिन जब ठगी का एहसास हुआ तो सभी के होश उड़ गए. नगमा ने पुलिस में शिकायत की, जिस पर पुलिस दो आरोपियों, धीरज कुमार और अंगद मिश्रा, के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला ?

बता दें कि नगमा डोमा खंड कृषक इंटरमीडिएट कालेज में 12वीं की छात्रा और एनसीसी कैडेट है. वह बीते महीने 10 अगस्त  को मठलार सलेमपुर में फायरिंग ट्रेनिंग के लिए गई थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात धीरज कुमार से हुई. जिसने खुद को सेना भर्ती विशेषज्ञ बताया. उसने नगमा को अपने झांसे में ले लिया. धीरज ने नगमा को फोन कर 24 सितंबर को गोरखपुर बुलाया, जहां उसे सेना की वर्दी दी गई और फील्ड में दौड़ व ट्रेनिंग कराई गई.

Continues below advertisement

पुलिस के मुताबिक नगमा समेत पांच अन्य लड़कियों का गोरखपुर में ब्लड टेस्ट कराया गया और फिर उन्हें बस से राजस्थान के पुष्कर ले जाया गया. वहां अंगद मिश्रा  मिला उसने खुद को सीओ (कमांडिंग ऑफिसर) बताने का दावा किया. अंगद ने नगमा से 2.70 लाख रुपये की मांग की और मार्च 2026 में जॉइनिंग लेटर देने का झांसा दिया. इसके बाद नगमा को वर्दी के साथ घर भेज दिया गया.

गांव में हुआ जश्न

नगमा को सेना की वर्दी में देखकर परिजनों और ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई. उसे वाहन में बैठाकर पूरे गांव में जुलूस निकाला गया. दो दिनों बा नगमा को कुछ शक हुआ, उसने परिजनों को पूरी बात बताई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

निचलौल थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि पीड़िता नगमा की तहरीर पर धीरज कुमार और अंगद मिश्रा के खिलाफ धोखाधड़ी और ठगी की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस की मानें तो इस गिरोह ने और लोगों को भी ठगा है.