UP News: दो दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुए अधेड़ का शव नाले के पास मिलने से हड़कंप मच गया. अपने घर से भोजन करके महाराजगंज (Maharajganj) जा रहा सर्राफा व्यापारी संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया. अधेड़ से संपर्क ना हो पाने के बाद परिजनों ने थाने जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. घटना के दो दिन बाद सर्राफा व्यापारी का शव नाले के पास मिला. जिसको पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई. महाराजगंज थाना क्षेत्र के गढ़ी मजरे (Garhi Majre) अतरेहटा (Atrehta) का मामला बताया जा रहा है. वहीं डीह थाना क्षेत्र के आशा रसीदपुर के पास रजबहे में भी एक व्यक्ति का उतराता हुआ शव मिला है.
क्या है मामला?महाराजगंज थाना क्षेत्र के गढ़ी निवासी राम नरेश यादव महाराजगंज कस्बे में सर्राफा का कारोबार करते थे. वहीं अपना स्थाई निवास भी बना रखा था क्योंकि कुछ सालों पहले राम नरेश की पत्नी का देहांत हो गया था. रामनरेश कभी-कभी अपने गांव पहुंच कर भोजन किया करता था. उसी क्रम में रामनरेश बीते शनिवार को अपने गांव से भोजन करके वापस आ रहे थे. तभी अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में वह गायब हो गए. जब अगले दिन दूधिया घर पहुंचा और घर में ताला लटका देखा तो उसने रामनरेश के परिजनों को फोन कर जानकारी मांगी. परिजनों ने राम नरेश को खोजना शुरू किया. जब नहीं मिले तो रविवार को परिजनों ने थाने में जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. रामनरेश तो नहीं मिला लेकिन उसका शव नाले के पास मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है.
Muzaffarnagar News: नदी किनारे मिले अधजले शव का खुला राज, पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार
मौत बनी रहस्यपरिजनों की मानें तो रामनरेश, जिसके यहां पहले काम करता था उसने इनको एक दुकान और जमीन लिख दी थी. उसी व्यापार को रामनरेश आगे बढ़ा रहा था. गांव से लेकर कस्बे तक रामनरेश का किसी से कभी कोई झगड़ा नहीं हुआ. इस स्थिति में पुलिस के लिए रामनरेश की मौत एक रहस्यमयी गुत्थी की तरह उलझ गई है. अब देखना यह है कि महाराजगंज पुलिस इस केस के तह तक पहुंच कर इसका खुलासा कर पाती है या फिर यह मौत रहस्यमयी मौत बनकर ही खत्म हो जाती है.
क्या बोली पुलिस?अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि डीह थाना क्षेत्र के आशा रसीदपुर रजबहे में एक व्यक्ति का उतराता हुआ शव मिला. जिसको देखकर वहां भीड़ जमा हो गई और लोगों ने पुलिस को सूचना दी. शव की पहचान नहीं हो पाई है तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव की पहचान कराने की कोशिश की. महाराजगंज थाना क्षेत्र के थुलवासा निवासी ने पुलिस को सूचना दी कि उनके पिता एक तारीख को रात्रि नौ बजे के बाद से गायब हैं. जिसकी रिपोर्ट दर्ज कर ली गई और पुलिस टीम लगाकर जांच करा रही है. इसी बीच नाले के पास शव मिला. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और सभी पहलुओं पर जांच कराई जा रही है.
ये भी पढ़ें-