बिहार में विधानसभा चुनाव के आधिकारिक ऐलान से पहले लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनता दल को उत्तर प्रदेश से एक और राजनीतिक दल का समर्थन मिला है.  इससे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीते दिनों बिहार चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया था. लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता के दौरान अखिलेश ने कहा था कि बिहार में राजद को हमारा पूरा समर्थन है.

अब महान दल के नेता केशव देव मौर्य ने भी ऐसा ऐलान किया है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर राजद नेता तेजस्वी यादव और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर कर केशव देव ने लिखा- तेजस्वी यादव संघर्ष करो.! महान दल भी आपके साथ है.

'अल्लाह ने चाहा तो आप' अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता में शख्स ने की ये खास दुआ तो सपा चीफ बोले- डायलॉग मत...

तेजस्वी ने क्या लिखा था?केशव देव मौर्य ने यह ऐलान तेजस्वी द्वारा सोशल मीडिया साइट एक्स पर किए गए एक पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए किया. तेजस्वी ने अपनी पोस्ट में लिखा था- चुनाव आयोग गोदी आयोग बन गया है. चुनाव आयोग के सहयोग से बीजेपी सरकार पहले गरीबों के वोट काटेगी और फिर उनका राशन-पेंशन और आरक्षण खत्म कर उनके मत का अधिकार भी छिन लेगी.  बिहार लोकतंत्र की जननी है. बिहारी ऐसा होने नहीं देंगे. बिहारी गरीब जरूर है लेकिन सजग, सतर्क और संघर्ष के लिए तैयार है.

बता दें बिहार में राजद के साथ-साथ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और वामदल भी अलायंस में इलेक्शन लड़ रहे हैं. केशव देव मौर्य ने यह ऐलान उस वक्त किया है जब राजद और कांग्रेस की अगुवाई में बिहार बंद का ऐलान किया गया है. राजद और कांग्रेस के साथ-साथ बिहार में अन्य विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि निर्वाचन आयोग, सत्तापक्ष के लिए काम कर रहा है.