UP News: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनेवाली है. देशभर में राम भक्तों के बीच मंदिर निर्माण से उत्साह का माहौल है. गोंडा में दस हजार लोगों ने 5 किलोमीटर तक महामंगल कलश यात्रा निकाली. महामंगल कलश यात्रा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजित की गई थी. दस हजार लोगों के हाथों में जय श्री राम का झंडा और सिर पर कलश था. महामंगल कलश यात्रा को संपन्न कराने के लिए भारी संख्या में चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी.


गोंडा में निकली महामंगल कलश यात्रा


अपर पुलिस अधीक्षक भी कोतवाली पुलिस की टीम के साथ मौजूद रहे. कोतवाली समेत पांच थानों से भी पुलिस बल बुलाया गया था. रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने से पहले जगह-जगह पूजा अर्चना कर हवन किया जा रहा है. इसी क्रम में रविवार को महामंगल कलश यात्रा निकाली गई. रामलीला मैदान से शुरू हुई कलश यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए दुखहरण नाथ मंदिर पर पहुंच कर समाप्त हो गई. आयोजकों ने कहा कि 1 जनवरी से 15 जनवरी तक घर-घर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अक्षत वितरण का कार्यक्रम चलेगा.




राम मंदिर उद्घाटन से पहले आयोजन


लोगों से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन एक दीप जलाने का भी आह्वान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को दिवाली मनाई जाएगी. घर-घर दीपक से रोशन होगा. अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने बताया कि महामंगल कलश यात्रा का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी. दस हजार से ज्यादा लोग महामंगल कलश यात्रा में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि 5 किलोमीटर का सफर पूरा कर रामलीला मैदान से निकली महामंगल कलश यात्रा का समापन दुखहरण नाथ मंदिर में समाप्त हुई. महामंगल कलश यात्रा के सुरक्षित संपन्न होने से पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली है. 


Ram Temple Threat: राम मंदिर, सीएम योगी और एसटीएफ चीफ को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस