Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में महाकुंभ का आरंभ 13 जनवरी से होगा. इससे पहले किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने फिल्मी सितारों को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि कुंभ के अंदर आकर अगर कोई सेलिब्रिटी अपनी फिल्मों की लॉन्चिंग करेगा तो हम उसका विरोध करेंगे ,यह गलत है. यह फिल्म जगत के लोग सनातन के बारे में गलत तरह से दिखाते हैं इनको बैन कर देना चाहिए. 

Continues below advertisement

उन्होंने कहा कि हम इस महाकुंभ के अंदर हम वैष्णव किन्नर अखाडा का गठन करुँगी और इसकी आगाज हम प्रयागराज कुंभ के अंदर करेंगे और इसका नाम वैष्णव किन्नर अखाडा होगा.  सनातन बोर्ड का गठन होना अति आवश्यक है ,ताकि हिंदुस्तान राष्ट्र को बचाया जा सके ,क्योंकि वक्फ बोर्ड दावा कर रहा है कि प्रयागराज में होने वाला कुंभ वक़्फ़ की जमीन पर हो रहा है ऐसे में कल यह पूरे देश पर वक्फ की जमीन होने का दावा करेंगे. ऐसे में तो भारतवर्ष तो मुस्लिम राष्ट्र बन जाएगा.

महाकुंभ में बदले हुए नाम से शिरकत करेंगी स्टीव जॉब्स की पत्नी? कैलाशानंद महाराज बोले- वो हमारी बेटी की तरह

Continues below advertisement

हम तांडवधारी हैं- महामंडलेश्वर हिमांगी सखीमहामंडलेश्वर ने कहा कि अगर सनातन बोर्ड का गठन कोई और नहीं करेगा तो उसका गठन किन्नर समाज करेगा. हम सनातन की रक्षा का आगाज करेंगे ,इसके लिए हम महातांडव रच देंगे. हम क्षत्रिय हैं. अर्धनारीश्वर हैं. हम तांडवधारी हैं. हम सनातन धरोहर को बचाने के लिए अपने प्राण भी लगा देंगे. सनातन धर्म के लिए हमारा सबकुछ न्यौछावर है.  ऐसे दुर्बुद्धि और दुराचारियों को बाज आ जाना चाहिए. 

उन्होंने कहा कि कुंभ में गैर हिन्दुओं का प्रवेश वर्जित कर देना चाहिए जब हिन्दुओं को किसी गैर हिन्दू जगह नहीं जाने दिया जाता है तो यहाँ भी किसी गैर हिन्दु को नहीं आना चाहिए.  गैर हिन्दुओं का प्रवेश प्रतिबंधित होना चाहिए.