Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले से श्रद्धालुओं की भीड़ की सुगम वापसी सुनिश्चित करने के मद्देनजर जिला मजिस्ट्रेट रवींद्र कुमार मांदड़ ने गुरुवार को कहा कि प्रयागराज कमिश्नरेट से ‘डायवर्जन स्कीम’ (वाहनों के प्रवेश और निकास) हटाई जा रही है. इससे पहले गुरुवार की सुबह मेला क्षेत्र में गाड़ियों की एंट्री पर रोक लगा दी गई थी. वहीं VVIP पास भी दर्द कर दिए गए थे.

Continues below advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘सोशल मीडिया पर एक समाचार तेजी से वायरल हो रहा है कि चार फरवरी तक प्रयागराज में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. यह समाचार पूरी तरह से निराधार है. प्रयागराज में वाहनों का प्रवेश (डायवर्जन स्कीम) मौनी अमावस्या को देखते हुए प्रतिबंधित किया गया था.’’

मांदड़ ने कहा, “आज 30 जनवरी को सभी श्रद्धालु वापस लौट रहे हैं. पुलिस द्वारा ‘डायवर्जन स्कीम’ को हटाया जा रहा है और बैरिकेड हटाने के निर्देश पुलिस को दिए गए हैं. 31 जनवरी, एक फरवरी और चार फरवरी को किसी प्रकार वाहनों के प्रवेश पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा.”

Continues below advertisement

डायवर्जन स्कीम लागूउन्होंने कहा, “केवल दो और तीन फरवरी (बसंत पंचमी स्नान पर्व) को ‘डायवर्जन स्कीम’ लागू रहेगी. मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश की एक अलग प्रक्रिया है. इस बारे में मेलाधिकारी और डीआईजी द्वारा अलग से सूचित किया जाएगा. प्रयागराज कमिश्नरेट क्षेत्र में वाहनों पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं है.”

पद्म पुरस्कार: जानिए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कितने लोगों को कौन सा अवार्ड मिला?

वहीं मेला क्षेत्र में पांच बड़े बदलाव किए गए हैं. मेला क्षेत्र पूरी तरह नो-व्हीकल जोन घोषित किया गया है. मेला प्रशासन की ओर से VVIP पास भी रद्द कर दिए गए हैं. मेला क्षेत्र में रास्ते वन-वे किए गए हैं. वाहनों की एंट्री पर रोक लगाई गई है. ये 4 फरवरी बसंत पंचमी का स्नान संपन्न होने तक सख्त प्रतिबंध लागू रहेंगे.

बता दें कि मंगलवार की देर रात हुए हादसे के बाद तमाम नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है. वहीं वसंत पंचमी को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है.