Maha Kumbh Stampede: पूर्व केंद्रीय मंत्री और निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर साध्वी निरंजन ज्योति ने महाकुंभ में भगदड़ की घटना पर शोक जताया है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि पूरे घटना की जांच हो. उन्होंने इस मामले पर विपक्ष को नसीहत देते हुए इस पर किसी तरह की राजनीति नहीं करने की अपील की है.

साध्वी ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है. इस पर कतई राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा है कि इस मामले में फिलहाल किसी तरह की लापरवाही की जानकारी नहीं है. कल पांच करोड़ लोगों ने सुरक्षित स्नान किया था. उधर, महंत राजूदास ने कहा कि प्रशासन के साथ अखाड़ों की बैठक चल रही है. स्नान को लेकर फैसला हो सकता है.

सपा ने भी दी प्रतिक्रियावहीं हालांकि श्रद्धालुओं का कहना है कि उन्हें अमृत स्नान न कर पाने का कतई कोई मलाल नहीं है, क्योंकि उनकी सुरक्षा सबसे अहम है. सुरक्षा के मद्देनजर फैसला लिया गया है, वह पूरी तरह सही है. 

सपा ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है. सपा प्रवक्ता मनोज काका ने कहा कि महाकुंभ में भगदड़ और श्रद्धालुओं की मौत की खबर भयावह पीड़ादायक है. ईश्वर लोगों की रक्षा करें सभी से शांति बनाए रखने की अपील है , सरकार को विपक्ष के तौर पर हम लोग लगातार दुर्व्यवस्था को लेकर आगाह करते रहें पर दुर्भाग्यपूर्ण कि सरकार सत्ता के नशे में चूर है. घायलों के बेहतर से बेहतर इलाज का प्रबंध हो.

इस बीच अमृत स्नान भी रद्द कर गए हैं. हालांकि प्रशासन के साथ अखाड़ों की बैठक जारी है. इस मामले पर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा- मैं सभी श्रद्धालुओं से अपील करता हूं कि चूंकि आज प्रयागराज में भारी भीड़ उमड़ी है, इसलिए वे केवल संगम घाट पर ही पवित्र डुबकी लगाने पर जोर न दें. अभी वे अपने शिविरों को नहीं छोड़ना चाहिए.'

(मो. मोईन का इनपुट)

महाकुंभ में भगदड़ के बाद अखाड़ा परिषद् का फैसला, आज नहीं होगा अमृत स्नान, अध्यक्ष बोले- हमारा दुर्भाग्य