Mahakumbh 2025: संगम नगरी प्रयागराज में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत गिनीज बुक रिकॉर्डधारी राजेंद्र तिवारी उर्फ दुकान जी अपनी मूंछों का डांस दिखा कर खास अंदाज में करेंगे. दुकान जी अपनी मूंछों पर तकरीबन आधा दर्जन जलती हुई मोमबत्तियां लगाते हैं. इसके बाद संगीत की धुन पर उनकी मूछें थिरकना शुरू करती हैं, तो देखने वाले दंग रह जाते हैं.
मूंछों पर थिरकती मोमबत्तियों के जरिए दुकान जी न सिर्फ खास अंदाज में संतों और श्रद्धालुओं का संगम की धरती पर स्वागत करेंगे, बल्कि उन्हें महाकुंभ को प्लास्टिक फ्री और ग्रीन रखने के लिए जागरूक भी करेंगे. गिनीज बुक रिकॉर्डधारी राजेंद्र तिवारी को महाकुंभ में स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया है.
दो दर्जन देशों में कर चुके कार्यक्रमराजेंद्र तिवारी उर्फ दुकान जी के मूंछ डांस की जादूगरी को यूरोप की पहली महिला प्रधानमंत्री मार्गरेट थैचर ने भी देखा है. वह अब तक दो दर्जन देशों में अपने कार्यक्रम पेश कर चुके हैं. पहले वह संगीत की धुन पर मूंछों पर लगी मोमबत्तियों का ब्रेक डांस कराते थे, लेकिन धर्म और आध्यात्म के मेले में उनकी मूछें गरबा-डांडिया और कुचिपुड़ी डांस भी पेश करेंगी. मूंछों पर मोमबत्तियां लगाकर तैयार होने में दुकान जी को तकरीबन डेढ़ घंटे का वक्त लगता है. लेकिन इसके बाद उनकी मूंछें जब सुर-लय और ताल की त्रिवेणी पेश करती हैं तो देखते ही बनता है. मूंछ डांस की वजह से उन्होंने बरसों पहले अपने कई दांत भी निकलवा दिए थे.
रिकॉर्डधारी दुकान जी इन दिनों अपने घर पर ही मूंछ डांस के नए वर्जन की तैयारियों में जुटे हुए हैं. वह रोजाना कई घंटे तक प्रैक्टिस करते हैं. इसके बाद समय निकालकर स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए भी निकलते हैं. दुकान जी का कहना है कि मूंछ डांस दिखाते वक्त वह सर पर कुंभ कलश का मॉडल रखेंगे और साथ ही गले में ग्रीन और प्लास्टिक फ्री कुंभ का स्लोगन लिखी हुई तख्तियों को भी लटकाएंगे.
रामपुर: खालिस्तानी आतंकवादियों के शवों ले जा रही एंबुलेंस हादसे का शिकार, मचा हड़कंप
ऐसे करेंगे स्वागतउनके मुताबिक वह महाकुंभ में रास्ते से लेकर घाट तक अलग-अलग जगह पर मूंछ डांस दिखाकर लोगों का खास अंदाज में स्वागत करने की तैयारी में है. गिनीज बुक रिकॉर्डधारी दुकान जी को दुनिया भर में कितने पुरस्कार व सम्मान मिले हैं कि तमगों से तीन कमरा भरा पड़ा है. आमतौर पर लोग मूंछों पर ताव देते हैं. शेखी बघारते हैं और दूसरों को डराने की कोशिश करते हैं, लेकिन गिनीज बुक रिकॉर्डधारी दुकान जी की मूंछों का डांस कर खास आध्यात्मिक अंदाज में महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत करेंगे.