Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेला में भगदड़ से हुई मौतों की घटना की जांच को गठित तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग ने आम जनमानस से साक्ष्य उपलब्ध कराने की अपील की है. इसके लिए कमेटी की ओर से मोबाइल फोन नंबर और मेल आईडी जारी की गई है. जिस पर लोगों से साक्ष्य भेजने को कहा गया है. आयोग ने जनता से अपील की है कि अगर उनके पास इस घटना से जुड़े कुछ वीडियो या अन्य तरह का साक्ष्य हैं तो वो उन्हें भेज सकते हैं. ताकि इस घटना की जांच में सहयोग मिल सके. 

कुंभ मेला में हुई भगदड़ की जांच कर रहे आयोग ने लोगों से उस घटना के तथ्यों एवं परिस्थितियों से भिज्ञ, समस्त व्यक्ति अपना कथन, शपथ पत्र व जिस किसी व्यक्ति के पास घटना से संबंधित उसके द्वारा बनाई कोई मूल वीडियो हो, उसे आयोग को उपलब्ध करा सकता है. वीडियो मूल रूप से 10 दिवस के भीतर हजरतगंज के जनपथ सचिवालय के कमरा नंबर 108, ई-मेल mahakumbhcommission@gmail.com अथवा व्हाट्सअप नंबर 9454400596 पर उपलब्ध करा सकते हैं. 

महाकुंभ भगदड़ में मारे गए 30 लोग दरअसल महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या के अमृत स्नान से पहले रात को संगम नोज पर भगदड़ मच गई थी. इस हादसे में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना की जाँच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया है. आयोग इस बात की जांच कर रहा है कि इस घटना के पीछे कोई साज़िश तो नहीं थी.

इस घटना को लेकर काफी सियासत देखने को मिल रही है. समाजवादी पार्टी समेत तमाम विपक्षी दल लगातार इस घटना में मारे गए लोगों की संख्या को लेकर सवाल उठा रहे हैं. सपा का आरोप है कि सरकार की ओर से जो आंकड़े जारी किए गए हैं वो सहीं नहीं हैं. ये मामला संसद में भी उठाया जा चुका है. विपक्ष ने सरकार पर भगदड़ में मारे गए लोगों का आंकड़ा छुपाने का आरोप लगाया है.  

'आंखें गायब..पूरे शरीर पर चोट के निशान', दो दिन से लापता छात्रा का पेड़ से लटका मिला शव