Bageshwar Dham Dhirendra Krishna Shastri: प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ से हुई मौतों को लेकर कथावाचक बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान को लेकर तमाम संत महात्माओं ने नाराजगी देखने को मिल रही है, वही आस्था के मेले में भगवान राम का रूप धरकर लोगों के बीच श्रद्धा, आस्था और आकर्षण का केंद्र बने पांच साल के श्रीश बाहुबली महाराज ने भी अब धीरेंद्र शास्त्री को आईना दिखाने का काम किया और उनके बयान से असहमति जताई है.
महज पांच साल के बालक श्रीश बाहुबली महाराज ने धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर पूरी तरह असहमति जताई है और कहा है कि किसी के परिवार की मौत पर इस तरह का बयान कतई नहीं देना चाहिए. यह बयान उनके दुख को और बढ़ाएगा. बाल राम के मुताबिक भगदड़ की घटना के दिन से वह खुद बहुत दुखी हैं और लगातार ईश्वर की आराधना कर उसे यह कामना कर रहे हैं कि महाकुंभ में दोबारा कहीं कोई ऐसी घटना ना हो और सभी का जीवन सुरक्षित रहे.
बागेश्वर धाम के इस बयान पर विवाददरअसल महाकुंभ भगदड़ हादसे पर बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने विवादित बयान दिया था, उन्होंने इस हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश में रोजाना करोड़ों लोग मरते हैं. एक दिन तो सभी को मरना है. भगदड़ हादसे पर उन्होंने दुखद तो बताया लेकिन साथ में ये भी कहा कि जो गंगा के किनारे मरता है, वो मरता नहीं है बल्कि उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है. जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हो रही है. तमाम साधु संतों ने भी इस बयान पर नाराजगी जताई.
ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने तो उनके इस बयान पर बिना नाम लिए ये तक कह दिया कि अगर ऐसा कहने वाले तैयार हों तो उनका मोक्ष ही कर दिया जाए. जिस तरह भगदड़ में लोगों की जानें गईं वो बेहद दुखद है. बता दें कि प्रयागराज में लगे महाकुंभ में भगदड़ की घटना में 30 लोगों की मौत हो गयी और 60 लोग घायल हुए थे.