Maha Kumbh 2025 Prayagraj: प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ अब अपने अंतिम सप्ताह में पहुंच गया है. ऐसे में श्रद्धालुओं के आने का क्रम और बढ़ सकता है, जिसे देखते हुए रेलवे ने अपनी ओर से तैयारी शुरू कर दी है. महाकुंभ के अंतिम सप्ताह के दौरान तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या की संभावना के मद्देनजर विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर ‘होल्डिंग एरिया’ बनाए हैं, ताकि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उन्हें एक जगह पर रोका जा सके. मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

रेलवे ने विभिन्न स्टेशन पर ऐसे समय में ये ‘होल्डिंग एरिया’ (यात्रियों के ठहरने के लिए स्थान) बनाये हैं, जब नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को भगदड़ मच जाने से 18 लोगों की मौत हो गई थी. रेल मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बयान जारी कर यात्रियों से सहयोग करने और सुचारू एवं सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए आधिकारिक दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है.

रेलवे ने बनाए होल्डिंग एरियामंत्रालय ने बताया कि रेलवे ने उत्तर रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर ‘होल्डिंग एरिया’ स्थापित किए हैं. ये ‘होल्डिंग एरिया’ प्लेटफॉर्म के बाहर स्थापित किए गए हैं, जिससे यात्रियों को नियंत्रित करने और भीड़भाड़ को रोकने में मदद मिलेगी.

मंत्रालय ने कहा, "यात्रियों को उनकी ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान के समय पर प्लेटफॉर्म में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी. इस पहल का उद्देश्य भीड़ प्रबंधन में सुधार करना और यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाना है." इसमें कहा गया कि उत्तर रेलवे ने गाजियाबाद, आनंद विहार, नयी दिल्ली, अयोध्या धाम और बनारस में बड़े पैमाने पर ‘होल्डिंग एरिया’ बनाए हैं. पूर्वोत्तर रेलवे ने भी बनारस, सिवान, बलिया, देवरिया, छपरा और गोरखपुर में ‘होल्डिंग एरिया’ बनाए हैं. 

बता दें कि महाकुंभ में इन दिनों भी रोजाना एक करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं. आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या में और बढ़ोतरी हो सकती है जिसे देखते हुए ये निर्णय लिया गया है वहीं महाकुंभ तक एहतियात बरतते हुए संगम रेलवे स्टेशन को भी बंद कर दिया गया है.

संभल हिंसा के मास्टरमाइंड का गुर्गा गिरफ्तार, आरोपी ने पूछताछ में किए चौंकाने वाले खुलासे