UP News: प्रयागराज महाकुंभ में मेलाधिकारी रहे भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी विजय किरण आनंद को नई जिम्मेदारी दी गई है.  विजय किरण आनंद को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग के सचिव कता जिम्मा भी मिल गया है. इस दौरान उनके पास मेलाधिकारी, महाकुंभ का अतिरिक्त चार्ज भी रहेगा.


IAS अधिकारी अभिषेक प्रकाश के निलंबन के बाद एलडीए वीसी और ACEO प्रथमेश कुमार को इन्वेस्ट यूपी का अतिरिक्त चार्ज  दिया गया था.


अभिषेक प्रकाश को किया गया था सस्पेंड
बता दें 20 मार्च को  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश को निलंबित कर दिया था. अभिषेक प्रकाश उत्तर प्रदेश उद्योग विभाग के सचिव और 'इन्वेस्ट यूपी' के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर कार्यरत थे.


बताया जा रहा है कि लखनऊ डिफेंस एक्सपो जमीन घोटाले में भ्रष्टाचार और फर्जी दस्तावेजों के आरोप के चलते अभिषेक प्रकाश पर यह कार्रवाई हुई थी. यह मामला लखनऊ के सरोजनीनगर स्थित भटगांव में डिफेंस कॉरिडोर के लिए जमीन अधिग्रहण से जुड़ा है. इस पूरे मामले में मुआवजे की प्रक्रिया में घोटाले की बात सामने आई है, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई थी.


अभिषेक प्रकाश 2006 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. प्रदेश में कई जिलों के डीएम के रूप में वह काम कर चुके हैं. वह लंबे समय तक राजधानी लखनऊ के डीएम भी रह चुके हैं.


 ( विवेक राय के इनपुट के साथ)


यूपी में गाड़ी खरीदने वालों के लिए बुरी खबर, वाहनों पर बढ़ गया टैक्स, जानें- नई दरें