Maha Kumbh News: महाशिवरात्रि के मौके पर महाकुंभ में अंतिम स्नान श्रद्धालु करेंगे. महाशिवरात्रि के पर्व पर भीड़ को देखते हुए मेला प्रशासन ने पूरी तरह से तैयार है. मेला क्षेत्र को आज शाम 4:00 से नो व्हीकल जोन घोषित किया जा चुका है. महाशिवरात्रि पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे अपने नजदीकी स्नान घाटों पर ही डुबकी लगाएं.
दक्षिणी झूंसी से आने वाली श्रद्धालु ऐरावत घाट पर स्नान करने की अपील की गई है. वही मेला प्रशासन ने उत्तरी झूंसी से आने वाले श्रद्धालु को संगम हरिश्चंद्र घाट और संगम ओल्ड जीटी घाट पर स्नान करने को कहा है. वही जो श्रद्धालु परेड पर आ रहे हैं वो संगम द्वार भारद्वाज घाट, संगम द्वार नागवासुकी घाट, संगम द्वार मोरी घाट, संगम द्वार कालीघाट, संगम द्वार रामघाट और संगम द्वार हनुमान घाट पर स्नान करें. अरैल क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालु संगम द्वार अरैल घाट पर स्नान करें.
आवश्यक सामग्री की आवाजाही पर कोई रोक नहींमहाशिवरात्रि पर मेला क्षेत्र में किसी भी आवश्यक सामग्री दूध, सब्जी, दवाई, पेट्रोल-डीजल, एंबुलेंस आदि के वाहनों और सरकारी कर्मचारियों, डॉक्टर, पुलिस, प्रशासन, मिलिट्री आदि के वाहनों का मूवमेंट नहीं रोका जाएगा. श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि नजदीक घाटों पर स्नान कर शिवालयों में दर्शन कर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें.
महाकुंभ मेले में क्राउड मैनेजमेंट और ट्रैफिक मैनेजमेंट के मद्देनजर पंटून पुलों का संचालन भीड़ को देखते हुए किया जाएगा. मेला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि सभी घाटों पर स्नान की बराबर मान्यता है. इसलिए श्रद्धालु महाशिवरात्रि स्नान पर्व पर भीड़ को देखते हुए नजदीकी घाटों पर स्नान कर वापस लौटें. महाकुंभ अब अपने समापन की ओर है. ऐसे में महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने की अधिक संभावना है.
यह भी पढ़ें- UP Public Holiday: यूपी में महाशिवरात्रि पर छुट्टी का ऐलान, स्कूल-कॉलेज समेत सभी सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद