Maha Kumbh News: संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. आज सुबह 10 बजे तक 89.75 लाख से अधिक श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में स्नान कर चुके हैं. कुंभ मेले में आस्था और श्रद्धा का ऐसा नज़ारा हर तरफ देखने को मिल रहा है. प्रशासन के अनुसार, अब तक 10 लाख से अधिक कल्पवासी कुंभ में रहकर साधना और भक्ति कर रहे हैं. 

इसके अलावा, कुल 79.75 लाख श्रद्धालु अब तक मेले में पहुंच चुके हैं. संगम तट पर दूर-दूर से आए श्रद्धालु स्नान कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं. कुंभ मेले की शुरुआत से अब तक यानी 31 जनवरी 2025 तक कुल स्नान करने वालों की संख्या 31.46 करोड़ को पार कर चुकी है. जैसे-जैसे आगे प्रमुख स्नान पर्व आएंगे, यह संख्या और बढ़ने की संभावना है. संतों, महात्माओं और श्रद्धालुओं के बढ़ते आगमन से मेले की भव्यता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधाओं के लिए कड़े इंतजाम किए हैं. 

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिसकर्मी तैनातलाखों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिसकर्मी तैनात हैं. स्वास्थ्य सेवाओं को भी मजबूत किया गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद मिल सके. संगम में जल की शुद्धता बनाए रखने के लिए स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है. कुंभ मेला सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक विरासत और परंपरा का प्रतीक है. यह दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक आयोजन माना जाता है, जहां करोड़ों श्रद्धालु एक साथ आकर ईश्वर की भक्ति में लीन होते हैं. इस साल कुंभ मेले की भव्यता हर दिन नया इतिहास रच रही है, और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा.

मौनी अमावस्या के मौके पर मची भगदड़ को लेकर प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है, इस दौरान मेला प्रशासन और राज्य सरकार अब किसी भी मामले में लापरवाही नहीं बरतना चाहती है. महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं को अब प्रशासन ने सावधानी के साथ गंगा स्नान करने की बात कही है. 

यह भी पढ़ें- बजट पेश कर रहीं वित्त मंत्री को अखिलेश के चाचा ने दी नसीहत, कहा- बेहतर होता कि...