Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ में मारे गए लोगों को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस मृतकों के आश्रितों को 25-25 लाख रुपये की बजाय पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा बांट रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अब मुआवजे के नाम पर नया घोटाला करने की तैयारी कररही है. इस दौरान उन्होंने सरकार पर मृतकों के नाम की सूची जारी नहीं करने का भी आरोप लगाया.
अजय राय ने मंगलवार को लखनऊ में पार्टी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और महाकुंभ में मृतकों के आश्रितों को दिए जाने वाले मुआवजे को लेकर सवाल उठाए, उन्होंने कहा कि महाकुंभ हादसे में कई लोगों की मौत हुई लेकिन सरकार ने 30 लोगों की मौत को स्वीकार किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि मृतकों के आश्रितों को चुप कराने के लिए यूपी पुलिस बिना प्रमाणपत्र जारी किए ही परिजनों को नगद रुपये दे रही है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने झारखंड में मुआवजा देने गई यूपी पुलिस की तस्वीर को साझा करते हुए बीजेपी सरकार पर झूठ को छिपाने का आरोप लगाया.
अजय राय ने यूपी पुलिस पर लगाए आरोपकांग्रेस नेता ने दावा किया है कि झारखंड में पूर्वी सिंहभूम जिले में रहने वाले शिवराज गुप्ता की महाकुंभ हादसे में मौत हो गई थी. लेकिन उनके नाम को मृतकों की सूची में शामिल नहीं किया था. बावजूद इसके यूपी पुलिस पिछले दिनों उनके घर गई और उनके आश्रितों को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की कोशिश की लेकिन, उनके बेटे ने इस राशि को लेने से इनकार कर दिया. शिवम ने कहा कि महाकुंभ में मारे गए लोगों के परिजनों को 25 लाख रुपये का मुआवजा घोषित किया गया है. अजय राय ने भी कहा कि यूपी पुलिस के अधिकारियों ने इस संबंध में झारखंड के अधिकारियों से भी बात नहीं की.
अजय राय ने पश्चिमी बंगाल में भी इसी तरह दो परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा दने का आरोप लगाया और कहा कि वहां भी स्थानीय अधिकारियों को इस बात की जानकारी नहीं दी गई. उन्होंने पूछा कि आख़िर यूपी पुलिस मृतकों के आश्रितों को पैसा देकर क्या छिपाने की कोशिश कर रही हैं. आपके बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के स्नान से कुछ घंटों पहले ही संगम नोज पर भगदड़ मच गई थी. सरकार ने इस हादसे में 30 लोगों की मौत की बात क़ुबूल की है. वहीं विपक्ष ने इस हादसे में बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने की आशंका जताई है.
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में दो प्रोफेसरों में मारपीट, एसोसिएट प्रोफेसर ने HOD पर बरसाए लात-घूंसे