Prayagraj News: प्रयागराज महाकुंभ में अब तक 40 करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम में डुबकी लगा ली है. लोग महाकुंभ तक आने के लिए बस, ट्रेन और विमान का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि प्रयागराज महाकुंभ की यात्रा अब दिल्ली से लंदन जाने से भी अधिक महंगा हो गया है.
दिल्ली से लंदन की हवाई यात्रा प्रयागराज से 30 प्रतिशत तक सस्ती है तो वहीं दूसरी तरफ प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए लोगों को महंगी टिकट खरीदने पड़ रहे हैं. पहले एयरलाइंस, घरेलू यात्रा के लिए यात्रियों को सस्ती दरों पर फ्लाइट की टिकट उपलब्ध कराते थे, लेकिन महाकुंभ के चलते टिकट की कीमतों में अधिक उछाल देखने को मिला है. एयरलाइंस के ऐसा करने से कम बजट वाले और माध्यम वर्गों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
महाकुंभ के चलते फ्लाइट की टिकट 5 गुना महंगीदिल्ली से प्रयागराज मार्ग के लिए सामान्य दिनों में फ्लाइट की टिकट 4 से 5 हजार रुपये हुआ करती थी. लेकिन मौजूदा समय में इनकी कीमत 13 से 80 हजार तक हो चुकी है. सामान्य दिनों की तुलना में टिकट के दामों में 3 से 5 गुना वृद्धि हुई है. महाकुंभ के कारण महंगी फ्लाइट टिकट की मार सबसे ज्यादा भुवनेश्वर से प्रयागराज की उड़ानों में देखने को मिला है.
भुवनेश्वर से प्रयागराज तक की फ्लाइट की कीमत भुवनेश्वर से बैंकॉक तक की उड़ान की कीमत से 4 गुना ज्यादा महंगी है. भुवनेश्वर से प्रयागराज की फ्लाइट की कीमत 39,508 रुपये है. जबकि भुवनेश्वर से बैंकॉक की उड़ान की कीमत 13,538 रुपये है. महाकुंभ के कारण फ्लाइट की टिकटों में 15 हजार से 20 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. बढ़ी हुई कीमतों से श्रद्धालुओं ने विमान की जगह बस, ट्रेन या निजी वाहनों से महाकुंभ पहुंच रहे हैं. जिस वजह से प्रयागराज आने वाले सभी मार्गों पर लंबा जाम देखने को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें- महाकुंभ में BJP MLC के VIP प्रोटोकॉल पर भड़के शिवपाल के बेटे आदित्य, कहा- पूजा पाठ में...