Firozabad News: प्रयागराज में चल रहे हैं महाकुंभ में सनातन संस्कृति के प्रचार प्रसार और सनातन बोर्ड की मांग का मुद्दा लगातार धार्मिक मंचों से उठता रहा है. अब विश्व हिंदू महासंघ भी इसको लेकर बिगुल फूंकने की तैयारी कर रहा है. फिरोजाबाद पहुंची विश्व हिंदू महासंघ की प्रयागराज तीर्थ यात्रा का फिरोजाबाद के माता वैष्णो देवी धाम मंदिर में विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारी सुरेश कन्हैयानी ने स्वागत किया. विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारी प्रयागराज में होने वाले तीन दिवसीय शिविर के लिए देशभर से पहुंच रहे हैं.

फिरोजाबाद में ठहरे विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री राजकुमार नाथ ने कहा कि दिल्ली के कालकाजी मंदिर पीठ से यह यात्रा प्रारंभ हुई है, कालिका जी पीठाधीश्वर सुरेंद्र नाथ जी महाराज के निर्देशन में इस यात्रा का शुभारंभ हुआ है. कहा कि प्रयागराज में योगी आदित्यनाथ द्वारा सफल महाकुंभ आयोजन में सनातन सभ्यता और संस्कृति के प्रचार को और प्रबल किया जाएगा. 

शिविर में उठाई जाएगी सनातन बोर्ड की मांगउन्होंने विश्व हिंदू महासंघ के तीन दिवसीय शिविर के बारे में में बताते हुए कहा कि 'सनातन सभ्यता संस्कृति की रक्षा के लिए विश्व हिंदू महासंघ तीन दिवसीय शिविर का आयोजन प्रयागराज स्थित महाकुंभ में कर रहा है. इस शिविर में सनातन परंपराओं और हिंदू संस्कृति को बचाने पर मंथन किया जाएगा. साथ ही सनातन बोर्ड की मांग भी उठाई जाएगी. विश्व हिंदू महासंघ के तीन दिवसीय शिविर में अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अस्मिता भंडारी के नेतृत्व में भारत भर के प्रदेश अध्यक्ष पदाधिकारी और युवाओं को शामिल किया जाएगा.

इस शिविर के माध्यम से सनातन संस्कृति और अपने नैतिक दायित्व से पथभ्रष्ट हो रहे युवाओं को जागृत करने के लिए विचार मंथन किया जाएगा. आपको बतातें चलें कि, मशहूर कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर लगातार सनातन बोर्ड के गठन की मांग कर रहे हैं. अब इस राह पर विश्व हिंदू महासंघ भी चल पड़ा है.

ये भी पढ़ें :मिल्कीपुर की जीत से अतिउत्साहित बीजेपी विधायक बोले- अवधेश प्रसाद पागल हो गए हैं

(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)