Maha Kumbh Maha Shivratri Snan: 26 फरवरी को प्रयागराज कुंभ में आखिरी अमृत स्नान होना है. वही उसी दिन महाशिवरात्रि का पवित्र और शुभ दिन है जिसको लेकर RPF की सुरक्षा एजंसी के इनपुट पर की इस प्रमुख स्नान और त्योहार पर भारी भीड़ होने की संभावना है जिसको लेकर पंडित दीनदयाल स्टेशन पर RPF की स्पेशल कमांडो फोर्स कोरस तैनात किया गया है. आरपीएफ की कोरस कमांडो टीम सेना से ट्रेनिग लेकर परिपूर्ण है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सक्षम है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए ये इंतजाम किए गए हैं.
महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. अब महाकुंभ को सिर्फ एक हफ्ता ही बचा है. महाशिवरात्रि के स्नान के बाद कुंभ भी खत्म हो जाएगा, ऐसे में भारी संख्या में संगम पर लोगों के आने का अनुमान हैं. 26 फरवरी को कुंभ के आखिरी स्नान और महाशिवरात्रि के त्योहार को देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर भी तैयारी की गई है. आरपीएफ की सुरक्षा एजेंसियों का आंकलन है कि इस प्रमुख स्नान और पर्व के पहले पंडित दीनदयाल स्टेशन पर भारी भीड़ हो सकती है जिसको लेकर RPF को सजग और मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं.
आरपीएफ की कोरस कमांडो टीम तैनातपंडित दीनदयाल स्टेशन प्रयागराज से कुछ दूरी पर और वाराणसी से सटा हुआ है. ऐसे में इस स्टेशन पर भी भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. आरपीएफ की कोरस कमांडो फोर्स सभी प्रकार की सेना से ट्रेनिंग लेकर पूर्ण है. अब पंडित दीनदयाल स्टेशन पर श्रद्धालु की सुरक्षा करेंगे. कोरस कमांडो टीम में कुल 85 सदस्य है जो स्टेशन के अलग अलग स्थानों पर निगरानी रखेंगे. यही नहीं किसी भी आपात काल में यह कोरस फोर्स त्वरित कार्रवाई करने के लिए पहुंच जाती है.
RPF के मंडल सुरक्षा आयुक्त जैतिन बी राज ने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान बताया कि अमृत स्नान और महाशिवरात्रि को देखते हुए पंडित दीनदयाल स्टेशन पर RPF की स्पेशल फोर्स कोरस तैनात किया गया है. ताकि महाकुंभ के लिए उमड़ने वाली भीड़ का नियंत्रित किया जा सके.
अखिलेश यादव ने यूपी के बजट को बताया 'बड़ा ढोल', कहा- आवाज ज्यादा लेकिन अंदर से खाली