Maha Kumbh 2025 News: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महाकुंभनगर पुलिस प्रशासन ने 12 प्रकार के स्पेशल सुरक्षा ऑपरेशन शुरू किए हैं. इन ऑपरेशन का उद्देश्य मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखना है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महाकुंभनगर में आने वाले एक एक श्रद्धालु की सुरक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है, ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो. इस बार महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से हो रहा है.
ऑपरेशन स्वीप के तहत संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं को ट्रैक करने के लिए लगातार जांच की जा रही है. जबकि ऑपरेशन पहचान के माध्यम से मेला क्षेत्र में रह रहे लोगों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है. इन सभी सुरक्षा उपायों का उद्देश्य श्रद्धालुओं को बेहतर सुरक्षा प्रदान करना और मेला क्षेत्र को किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचाना है. प्रशासन ने इस पूरे अभियान को अनवरत चलाने का निर्णय लिया है, ताकि श्रद्धालुओं की यात्रा सुरक्षित और सुगम हो सके.
इस तरह चलाए जा रहे ऑपरेशन1. ऑपरेशन स्वीप- संदिग्ध व्यक्ति और वस्तुओं की चेकिंग.2. ऑपरेशन पहचान- मेला क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों का सत्यापन3. ऑपरेशन इंटरसेप्ट- रेण्डम व सरप्राइज चेकिंग4. ऑपरेशन सील- जिले की सीमा को सील किया जाना5. ऑपरेशन एमवी- प्रमुख चौराहों पर यातायात नियमों की चेकिंग6. ऑपरेशन चक्रव्यूह- प्रवेश निकास के समस्त मागों पर चेकिंग7. ऑपरेशन कवच- मुख चौराहों पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग8. ऑपरेशन बॉक्स- पार्किंग स्थलों पर चेकिंग9. ऑपरेशन महावीरजी- प्रमुख स्थलों व पाण्टून पुल के दोनों सिरों पर जांच10. ऑपरेशन विराट- प्रमुख पण्डालों और शिविर की चेकिंग11. ऑपरेशन संगम- स्नान घाटों एवं सर्कुलेटिंग एरिया में चेकिंग12. ऑपरेशन बाजार- बाजारों और प्रदर्शनी के साथ दुकानों की चेकिंग
एक एक श्रद्धालु की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम- एसएसपीमहाकुंभनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के अनुसार यहां महाकुंभनगर में देश विदेश से आने वाले लोगों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. यहां एक एक श्रद्धालु की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यहां महाकुंभनगर में 12 प्रकार के सुरक्षा ऑपरेशन अनवरत चलाए जा रहे हैं. संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है. ऐसे लोगों के पकड़े जाने पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.
लखनऊ हत्याकांड: 5 हत्याओं के आरोपी मोहम्मद बदर का पुलिस ने जारी किया पोस्टर, इनाम की भी घोषणा