हरिद्वार: 27 फरवरी को होने वाले माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर मेला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. उम्मीद जताई जा रही है की माघ पूर्णिमा में स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचेंगे. इसके साथ ही 11 मार्च को होने वाले शाही स्नान से पहले माघ पूर्णिमा स्नान को रिहर्सल के तौर पर भी देखा जा रहा है. खासकर कोरोना के मद्देनजर स्नान के दौरान खास सतर्कता बरती जाएगी.


देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद मेला प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती हो सकती है. इसलिए लिए मेला प्रशासन और जिला प्रशासन ने माघ पूर्णिमा स्नान के लिए खास तैयारी की है. मेला आईजी संजय कुमार ने बताया कि 27 फरवरी को होने वाले माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर पुलिस प्रशासन की पूरी तैयारी है. हर चेकिंग पॉइंट पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी. इसके साथ ही उनका यह भी कहना है की गर्मी बढ़ने के साथ इस बार स्नान में श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ सकती है. इसलिए बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही है, वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना के सभी नियमों का पालन कराया जाएगा.


दिल्ली-हरिद्वार-देहरादून नेशनल हाइवे की शुरुआत


वहीं दूसरी ओर दिल्ली-हरिद्वार-देहरादून नेशनल हाइवे की आज विधिवत शुरुआत हो गई है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली से वर्चुअली हाइवे का लोकार्पण किया. इस दौरान हरिद्वार से केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार सासंद रमेश पोखरियाल निशंक भी जुड़े. लम्बे समय से इस एनएच के न बनने से देहरादून-हरिद्वार पहुंचने में लोंगो को काफी दिक्कतें होती थी. लेकिन अब मात्र 45 मिनट में देहरादून से हरिदंवार पहुंचा जा सकता है. वहीं चारधाम यात्रा के मद्देनजर भी ये काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.


यह भी पढ़ें-


वाराणसी: एबीवीपी को लगा बड़ा झटका, NSUI ने जीता काशी विद्यापीठ में छात्र संघ चुनाव