Banda News: बांदा मंडल कारागार में कैद बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक तरफ जहां मुख्तार अंसारी को पुराने मामलों में कोर्ट से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है. वहीं दूसरी तरफ शारीरिक रूप से भी मुख्तार इस समय परेशान चल रहा है. बांदा मंडल कारागार के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हाल ही में कुछ दिनों पहले मुख्तार अंसारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेशी के दौरान अदालत से आंखों में ठीक से दिखाई ना देने की बात कही थी और इलाज के लिए गुहार लगाई थी. जिसके बाद डॉक्टरों द्वारा किए गए परीक्षण के दौरान उसे मोतियाबिंद होने की पुष्टि हुई है.


बता दें कि पूर्व विधायक व बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी इस समय बांदा मंडल कारागार की हाईटेक जेल में कड़ी सुरक्षा के बीच कैद है. जहां वह अपने किए गए गुनाहों की सजा काट रहा है. मुख्तार अंसारी को समय जहां उसके द्वारा किए गए गुनाहों की बारी-बारी से कोर्ट सजा सुना रहा है. वहीं दूसरी तरफ शारीरिक रूप से भी मुख्तार अस्वस्थ चल रहा है. वह लगातार एक के बाद एक कई बीमारियों से ग्रसित होता जा रहा है. 


कुछ दिन पहले एक मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए मुख्तार ने अदालत से गुहार लगाई थी कि उन्हें आंख में ठीक से दिखाई नहीं दे रहा है, उसका इलाज कराया जाए. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर जेल प्रशासन के द्वारा जिला अस्पताल के तीन डॉक्टरों के पैनल से मुख्तार की आंखों का परीक्षण कराया गया है. जिसमें उसकी आंखों में मोतियाबिंद की शुरुआत की बात सामने आई है. जिसके चलते फिलहाल मुख्तार का इलाज शुरू हो गया है और उसे अभी एक माह की दवा उपलब्ध करा दी गई है.


UP Budget 2024: योगी सरकार के बजट में किसानों को बड़ा तोहफा, कृषि क्षेत्र के लिए तीन नई योजनाओं का एलान