Atiq Ahmed Update News: प्रयागराज में दिनदहाड़े हुए उमेश पाल हत्याकांड को लेकर माफिया अतीक अमहद के परिवार पर एक्शन जारी है. इसी क्रम में माफिया अतीक को साबरमती जेल से और भाई अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है. इसी बीच अशरफ को लेकर आ रहा यूपी पुलिस का काफिला लखनऊ में रुका, यहां पर माफिया अतीक का भाई अशरफ बेखौफ नजर आया. जब उससे पूछा गया कि उससे डर लग रहा है तो माफिया अतीक के भाई अशरफ ने कहा कि जो माफिया डॉन हो उनको डर लगे हमें डर नहीं लग रहा है. अशरफ ने कहा कि हमारा राजनीतिक परिवार है, जो माफिया लोग हैं उन्हें डर लगे.

वहीं अतीक अहमद का साबरमती टू प्रयागराज का सफर जारी है. वहीं मध्य प्रदेश के शिवपुरी में माफिया को लेकर यूपी पुलिस का काफिला पहुंचा तो अतीक से मीडियाकर्मियों ने पूछा कि क्या डर लग रहा है तो अतीक ने इस पर कहा कि नहीं काहे का डर. हालांकि इस दौरान अतीक के चेहरे पर साफ तौर पर दहशत नजर आ रही थी. अतीक और उसके भाई अशरफ को उमेश पाल किडनैपिंग केस के सिलसिले में प्रयागराज लाया जा रहा है. अतीक को लेकर आ रहा यूपी पुलिस का काफिला आज शाम तक प्रयागराज पहुंच जाएगा. इन दोनों प्रयागराज की नैनी जेल को रखा जाएगा और उसके बाद फिर कोर्ट में पेशी होगी.

बता दें कि माफिया अतीक अहमद समाजवादी पार्टी (सपा) का पूर्व सांसद है और जून 2019 से साबरमती जेल में बंद है. उत्तर प्रदेश में जेल में रहने के दौरान रियल एस्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल के अपहरण और मारपीट के आरोप में उच्चतम न्यायालय ने उसे वहां स्थानांतरित कर दिया था. अतीक अहमद पर उमेश पाल हत्याकांड सहित 100 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. 

UP News: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का दिल्ली दौरा, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से की मुलाकात