लखनऊ, एबीपी गंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोक भवन में पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस कार्यक्रम के बाद मोदी ने यहां मौजूद नेताओं को संबोधित भी किया। मोदी ने बताया कि आज दिल्ली में अटल भूजल योजना का शुभारंभ किया। 6 हजार करोड़ रुपये की इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश सहित देश के 7 राज्यों में भूजल के स्तर को सुधारने के लिए काम किया जाएगा। आज सुशासन दिवस के दिन, यूपी का शासन जिस भवन से चलता है, वहां अटल जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया है।

उनकी ये भव्य प्रतिमा, लोक भवन में कार्य करने वाले लोगों को सुशासन की, लोकसेवा की प्रेरणा देगी। अटल जी को समर्पित अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया गया है। लखनऊ बरसों तक अटल जी की कर्म भूमि रही और वहां आकर शिक्षा, स्वास्थ्य से जुड़े संस्थान का शिलान्यास करना जिसको भी अवसर मिलेगा वो जीवन में इसे अपना सौभाग्य मानेगा। मेरे लिए भी आज से शौभाग्य के पल हैं। अटल जी कहते थे कि जीवन को टुकड़ों में नहीं देखा जा सकता, उसको समग्रता में देखना होगा। यही बात सरकार के लिए भी सत्य है, सुशासन के लिए भी सत्य है। सुशासन भी तब तक संभव नहीं है, जब तक हम समस्याओं को संपूर्णता में, समग्रता में नहीं सोचेंगे। देश के ग्रामीण इलाकों में सवा लाख से ज्यादा वेलनेस सेंटरों का निर्माण होगा। ये सेंटर बीमारी के शुरुआती लक्षणों को पकड़कर, शुरुआत में ही उनके इलाज में मददगार साबित होंगे। आयुष्मान भारत के कारण देश के करीब 70 लाख गरीब मरीजों का मुफ्त इलाज हो चुका है, जिसमें करीब 11 लाख यहीं यूपी के हैं। स्वच्छता और स्वास्थ्य सुविधाओं को गांव-गांव तक सुलभ कराने का जो अभियान यहां की सरकार ने चलाया है, वो यूपी के लोगों के जीवन को आसान बनाने की दिशा में बड़ा कदम हैं।

राजनाथ सिंह ने किया अटल को याद इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। राजनाथ ने कहा कि अपने संसदीय क्षेत्र में माननीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक स्‍वागत एवं अभिनंदन करता हूं। अटल जी कहते थे कि सरकारें बनती हैं गिरती हैं, राजनीतिक दल बनते हैं टूटते हैं लेकिन यह देश रहना चाहिए।

बतादें पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी की जिस विशालकाय कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया है वो प्रतिमा 25 फुट ऊंची है। इसे यूपी सरकार ने जयपुर में बनवाया है। पीएम मोदी के लखनऊ आगमन के चलते सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूरे शहर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। एयरपोर्ट से लेकर लामार्ट तक पुलिस और एसपीजी की टीम ने एरियल सर्वे किया है।

यह भी पढ़ें:

Uttar Pradesh LIVE News Update: पढ़ें-यूपी की हर छोटी-बड़ी अपडेट जानने के लिए करें क्लिक CAA Protest पश्चिम बंगाल के लोगों ने दंगा किया तो यूपी पुलिस क्या कर रही थी: अखिलेश यादव