UP News: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने लुलु मॉल (LULU Mall) विवाद पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जनता ने उन्हें नकार दिया और बीजेपी (BJP) को फिर से अवसर दिया है, इसलिए वह अनाप-शनाप आरोप लगाते हैं. केशव प्रसाद ने कहा कि यूपी में कोई कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी और कार्रवाई हुई भी है. उल्लेखनीय है कि आज लुलु मॉल विवाद पर अखिलेश ने ट्वीट कर सीएम योगी आदित्यनाथ से तीखे सवाल पूछे थे.

मॉल नमाज और हनुमान चालीसा पढ़ने की जगह नहीं - डिप्टी सीएम

उन्होंने आगे कहा, ' चाहे वह लुलु मॉल हो या कोई भी सार्वजनिक स्थान हो. वो न ही नमाज पढ़ने का स्थान है ना ही हनुमान चालीसा पढ़ने का. जिन्हें यह करना है वह अपने अपने घर में करें. या फिर अपने- अपने धार्मिक स्थलों पर करें. जहां पुलिस के द्वारा लापरवाही हुई है वहां कार्यवाही की गई है.' केशव प्रसाद ने कहा, 'सपा को चुनाव से पहले ही सत्ता में आने का सपना आ रहा था. उनकी पार्टी में गुंडे, माफिया, अपराधी अधिक हैं. कोई भी व्यक्ति अपनी सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं करना चाहता है इसलिए जनता ने फिर से बीजेपी को उत्तर प्रदेश में अवसर दिया है. इसी से अखिलेश यादव जी बीच-बीच में अनाप-शनाप आरोप लगाते हैं जिस आरोप का कोई औचित्य नहीं होता.'

UP में OBC की 18 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने के फैसले पर रोक बरकरार, HC में अगले हफ्ते हो सकती है सुनवाई

पीएम मोदी से दिल्ली में की आज मुलाकात

वहीं, केशव प्रसाद ने आज दिल्ली दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी से मिलकर उन्होंने य़ूपी में गरीबों, किसानों, महिलाओं के सशक्तिकरण व युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को लेकर विस्तृत चर्चा की और उन पर मार्गदर्शन प्राप्त किया. डिप्टी सीएम ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर भी मार्गदर्शन प्राप्त किया गया. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि उत्तर प्रदेश में एक मॉडल के रूप में अमृत सरोवर बनकर तैयार हो. मनरेगा के माध्यम से बहुत सारे काम अच्छे से कराए जा सकते हैं. उन कार्यों को कैसे अच्छा स्वरूप दिया जा सकता है और एक-एक पैसा श्रमिकों के काम आए इन विषयों पर भी मार्गदर्शन लिया.

ये भी पढ़ें -

Hapur News: 2 दलित छात्राओं को निर्वस्त्र करने के मामले में कार्रवाई, टीचर्स पर संगीन धाराओं में केस दर्ज