UP News: उत्तर प्रदेश के एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) ने बताया कि सहारनपुर से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी नदीम (Nadeem) वर्ष 2018 में जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed)  के सदस्य हकीमुल्ला के संपर्क में आया था. उसी ने नदीम को पाकिस्तान के आतंकी सैफुल्लाह से जोड़ा. सैफुल्लाह ने नदीम को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के कई संगठनों से जोड़ा. उसने ही सोशल मीडिया के जरिए नदीम को जिहादी लिटरेचर उपलब्ध कराया था. नूपुर शर्मा हमले के बारे में पूछने पर एडीजी ने कहा कि नदीम ने कई टारगेट तय किए थे और उनके लिए सर्वे भी कर रहा था.


चाकू से मारने की दी गई थी ट्रेनिंग


प्रशांत कुमार ने बताया कि नदीम ने सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाईं और उसको अपने पाकिस्तानी हैंडलर को भेजा. सैफुल्लाह द्वारा नदीम को लोन वुल्फ अटैक के लिए चाकू से मारने की ट्रेनिंग भी दी गई. नदीम अफगानिस्तान और पाकिस्तान के विभिन्न हैंडलर के संपर्क में था. बता दें कि मार्च 2019 में पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर सहारनपुर आया था, यह खुलासा सहारनपुर के देवबंद से गिरफ्तार जैश के संदिग्ध आतंकी शाहनवाज तेली और आकिब अहमद मलिक की गिरफ्तारी के बाद हुआ था, दोनों ने एटीएस को पूछताछ में बताया है कि टॉप कमांडर देवबंद में रुकने के अलावा यूपी के कुछ प्रमुख शहरों में भी गया और वहां कुछ लोगों से मुलाकात भी की. यूपी एटीएस को उस वक़्त ये आशंका थी कि राज्य में किसी बड़े आतंकी हमले की तैयारी को लेकर यह सारी कवायद की गई है, उस वक़्त कमांडर ने मुहम्मद नदीम से भी मुलाकात की थी. 


नदीम के मोबाइल से मिली चौकाने वाली जानकारी


वहीं मोहम्मद नदीम के मोबाइल से एटीएस को एक पीडीएफ डॉक्यूमेंट मिला है, एक्सप्लोसिव कोर्स फिदाई फोर्स नाम से इस डॉक्यूमेंट में बम बनाने के बारे में जानकारी दी गई है. जैश-ए-मोहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान के आतंकियों से चैटिंग और वॉइस मैसेज भी मिले. मोहम्मद नदीम 2018 से जैश-ए-मोहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान के आतंकियों से व्हाट्सऐप, टेलीग्राम, फेसबुक, क्लब हाउस जैसे सोशल मीडिया माध्यमों से संपर्क में था, साथ ही नदीम अफगानिस्तान और पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान के आतंकवादी स्पेशल ट्रेनिंग कैंप में भी जाने की तैयारी कर रहा था. जैश-ए-मोहम्मद की तरफ से मोहम्मद नदीम को बीजेपी नेता नूपुर शर्मा की हत्या का भी टास्क सौंपा गया था. 


UP News: श्रीकांत त्यागी के समर्थन में आए नरेश टिकैत, बीजेपी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप


तिरंगा के अपमान की घटना पर यह बोले एडीजी


तिरंगे के अपमान की घटनाओं पर पूछे गए सवाल पर एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि फ़्लैग कोड का सबको इसका पालन करना होगा. जहां भी इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं वहां स्थानीय पुलिस की तरफ से कार्रवाई हो रही है. कुशीनगर में पाकिस्तान झंडा लगाने और फिरोजाबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ के पोस्टर फाड़ने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है और जांच चल रही है. 


ये भी पढ़ें -


Uttarakhand News: उत्तराखंड में बीजेपी का टीम विस्तार, अध्यक्ष महेंद्र भट्टा का दावा- 70 फीसदी युवाओं को मिलेगी जगह