UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एंटी टेररिजम स्क्वॉड (Anti Terrorism Squad) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सोमवार (10 अक्टूबर) को एटीएस ने आठ संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी बांग्लादेश के आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश और अलकायदा इंडियन सबकॉन्टीनेंट से जुड़े बताए जा रहे हैं. इनसे 2.5 लाख रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं. 


सहारनपुर, हरिद्वार, झारखंड के रहने वाले हैं संदिग्ध आतंकी


सभी आतंकियों की पहचान कर ली गई है. इन आठ में से लुकाम, कारी मुख्तार, कामिल और मोहम्मद अलीम सहारनपुर का रहने वाला है जबकि शहजाद शामली, अली नूर बांग्लादेश, नवाजिश अंसारी झारखंड, मुदस्सिर उत्तराखंड के हरिद्वार का रहने वाला है. इनसे जिहादी किताबें, पेन ड्राइव और मोबाइल बरामद किए गए हैं. यूपी एटीएस ने बयान जारी कर बताया कि पिछले कुछ दिनों से ऐसी जानकारी मिल रही थी कि अलकायद इंडियन सबकॉन्टीनेंट और उसके सहयोगी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश, गजवा-ए-हिंद के उद्देश्य को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं. 



Muzaffarnagar News: भारी बारिश से सब्जी की फसलें तबाह, मुजफ्फरनगर के किसानों को अब सरकार से मुआवजे की आस


अगस्त में सहारनपुर से गिरफ्तार हुआ था सैफुल्ला


इससे पहले अगस्त में यूपी एटीएस ने सैफुल्ला को गिरफ्तार किया था जिसका जैश-ए-मोहम्मद से लिंक मिला था. उसे सहारनपुर से गिरफ्तार मोहम्मद नदीम द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर कानपुर से पकड़ा गया था. आधिकारिक बयान में बताया गया था कि सैफुल्ला वर्चुअल आईडी बनाने में एक्सपर्ट है और उसने पाकिस्तान और अफगानिस्तान में आतंकियों के लिए 50 आईडी बनाए हैं. वह व्हाट्सऐप, टेलीग्राम और फेसबुक के जरिए जिहाद से जुड़े ऑडियो मेसेज भेजा करता था.


ये भी पढ़ें -


Uttarakhand News: सौरभ बहुगुणा की सुपारी देने वाले मास्टरमाइंड हीरा सिंह समेत 4 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा