Institute of Women's Studies of Lucknow University To Start 3 New Courses: लखनऊ यूनिवर्सिटी (Lucknow University) के इंस्टीट्यूट ऑफ वुमेन स्टडीज (Institute of Women's Studies of Lucknow University) में जल्द ही तीन नए कोर्सेस (Institute of Women's Studies of LU) की शुरुआत होगी. ये फैसला बोर्ड ऑफ स्टडीज (LU Board of Studies) की बैठक में लिया गया. एक्सपर्ट्स का मानना है कि इन कोर्सेस के शुरू होने के बाद छात्रों के लिए रोजगार की संभावनाएं और बढ़ेंगी. इन कोर्सेस का फायदा उन्हें आगे नौकरी पाने में मिलेगा. ये कोर्स लखनऊ यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट प्रोफेशनल प्रोग्राम के अलग-अलग सेमेस्टर्स के लिए प्रस्तावित हैं.

इन कोर्सेस की हो सकती है शुरुआत –

लखनऊ यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ वुमेन्स स्टडीज में जिन तीन नए कोर्सेस को शुरू करने की बात हो रही है, उनके नाम इस प्रकार हैं. पहला कोर्स हिंसा और मानसिक स्वास्थ्य है, ये यूजी लेवल के थर्ड सेमेस्टर में शुरू किया जा सकता है.

दूसरा कोर्स महिला और उद्यमिता कौशल विकास और तीसरा कोर्स महिला नेतृत्व और प्रबंधन है. इन दोनों को यूजी के प्रोफेशनल कोर्स के चौथे सेमेस्टर में शुरू करने की बात चल रही है.

रोजगार की बढ़ेंगी संभावनाएं –

इस बारे में महिला अध्य्यन संस्थान की सह-संचालिका डॉ. अर्चना शुक्ला का कहना है कि इन पाठ्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा के विभिन्न रूपों की जानकारी छात्रों को मिलेगी. इससे रोजगार की संभावनाएं भी और विकसित होंगी. इसके साथ ही छात्र आम जीवन में लिंग आधारित हिंसा मेंटल हेल्थ पर कैसा प्रभाव डालती है इसके बारे में भी बेहतर तरीके से जान पाएंगे.

यह भी पढ़ें:

UP Panchayat Sahayak Bharti 2022: यूपी में पंचायत सहायक पदों पर निकली बंपर भर्तियां, 2500 से अधिक पदों के लिए 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई 

MPPSC Exams 2022: इस तारीख से होंगी मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की स्थगित परीक्षाएं, जानें MPPSC एग्जाम के नए कैलेंडर की खास बातें 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI