उत्तर प्रदेश की राजधानी यूपी में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. कल ही लखनऊ में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के सौ से ज्यादा केसेस सामने आए हैं. इस बीच लखनऊ यूनिवर्सिटी ने वहां के पहले सेमेस्टर के स्टूडेंट्स को हॉस्टल खाली करने के लिए कह दिया है. दरअसल यूनिवर्सिटी हॉस्टल के कई स्टूडेंट्स में कोरोना के लक्षण दिख रहे थे. कइयों को सर्दी, जुकाम था तो कुछ को बुखार भी. यूनिवर्सिटी का मानना है कि हॉस्टल के स्टूडेंट्स कोरोना की गिरफ्त में आ रहे हैं. इसे देखते हुए अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के पहले सेमेस्टर के स्टूडेंट्स को हॉस्टल खाली करने के निर्देश दिए गए हैं.
फ्री कोविड टेस्टिंग की दी गई सुविधा –
यही नहीं लखनऊ यूनिवर्सिटी ने कोविड से निपटने के लिए वहां के स्टूडेंट्स, टीचर्स और नॉन टीचिंग स्टाफ को फ्री कोविड टेस्टिंग की सुविधा भी दी है. इसके साथ ही कैम्पस में वैक्सीनेशन कैंप लगाने की भी सुविधा देने की बात चल रही है.
फिलहाल यूजी और पीजी के पहले सेमेस्टर के स्टूडेंट्स को हॉस्टल खाली करके अपने घर जाने के निर्देश दिए गए हैं. वे घर से ही ऑनलाइन क्लासेस अटेंड कर सकते हैं. जैसा की राज्य सरकार के निर्देश थे ऑनलाइन क्लासेस पहले की ही तरह चलेंगी.
परीक्षा शेड्यूल में नहीं होगा बदलाव –
कोविड केसेस बढ़ने से कई तरह के निर्णय लिए जा रहे हैं लेकिन परीक्षा शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है. लखनऊ यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं पहले से तय समय पर ही होंगी. क्लासेस ऑनलाइन चलती रहेंगी और यूजी और पीजी की पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं पुराने शेड्यूल के हिसाब से फरवरी 2022 में आयोजित की जाएंगी.
बता दें कोविड के कारण यूपी के सभी शिक्षण संस्थानों में 16 जनवरी 2022 तक फिजिकल क्लासेस सस्पेंड की गई हैं. संस्थान ऑनलाइन क्लासेस कंडक्ट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: