Lucknow News : वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के साथ-साथ बनारस के लगातार होते विकास के बीच देश-विदेश से वाराणसी आने जाने वाले पर्यटकों का संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ से वाराणसी की कनेक्टिविटी फ्लाइट से न होने के कारण पर्यटकों और आम जनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था . इसको लेकर कई बार लखनऊ से वाराणसी के फ्लाइट की डिमांड भी की गई थी. अब लखनऊ से वाराणसी का सफर तय करने वाले लोगों के लिए एक खुशी की खबर है. अब हफ्ते में 5 दिन लखनऊ से वाराणसी की ओर डायरेक्ट फ्लाइट चलेगी. 

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से वाराणसी के लिए सींधी उड़ान का उद्घाटन हो चुका है. इस उड़ान का संचालन एलाइंस एअर द्वारा किया जाएगा. लखनऊ हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि, एलाइंस एअर की यह उड़ान लखनऊ हवाई अड्डे से पवित्र शहर वाराणसी के लिए उड़ान भरने वाले यात्रियों को कनेक्टिविटी प्रदान करने के फोकस को पूरा करेगी. उत्तर प्रदेश की राजधानी से वाराणसी के लिए यह दूसरी उड़ान है. इंडिगो एयरलाइंस भी वाराणसी के लिए उड़ान का संचालन करती है.

हफ्ते में पांच दिन चलेगी ये फ्लाइटएलाइंस एअर की ये फ्लाइट हफ्ते में पांच बार लखनऊ को वाराणसी से जोड़ेगी. ये सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को एकतरफा उड़ान लखनऊ से शाम 6.55 बजे जाएगी और शाम 7.55 पर वाराणसी पहुँचेगी. जबकि शनिवार को फ्लाइट एक घंटे पहले यानी कि 5.55 बजे लखनऊ से जाएगी और वहां वाराणसी शाम 6.55 बजे पहुंचेगी.अभी तक यूपी के जिन शहरों तक लखनऊ से सीधी लखनऊ फ्लाइट जाती है उनमें आगरा, गोरखपुर,  श्रावस्ती , चित्रकूट,  आजमगढ़ और अलीगढ़ था. अब वाराणसी भी इसमें जुड़ गया है.

ये भी पढ़ें:  सपा दफ्तर पहुंचे राजा भैया के पार्टी के कई नेता, बड़े ऐलान की तैयारी, सौंपा समर्थन पत्र