UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पिछले तीन साल में एक भी दंगा न होने के एनसीआरबी (NCRB) के आंकड़ों पर सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी (BJP) पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि जो दंगा कराने के एक्सपर्ट हुआ करते थे, वही सत्ता में बैठे हैं. आज वे लोग दंगा कराकर अपनी सरकार को बदनाम करेंगे क्या ? उन्होंने कहा कि तमाम ऐसी घटनाएं हैं जिनकी जांच रिपोर्ट देखेंगे तो पता चल जाएगा दंगा कौन कराता था.
डिप्टी सीएम बन गए हैं शोपीस- स्वामी प्रसाद
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज प्रदेश में अपराध चरम पर है. बीजेपी सरकार पूरी तरह अराजकता की भेंट चढ़ चुकी है. कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. जातीय उत्पीड़न की घटनाएं आसमान पर हैं. जाति के नाम पर अपमानित करने का एक नया फैशन शुरू हो गया है. सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है. सरकार के मंत्री इसके जीते जागते सबूत हैं. उन्होंने कहा, 'चाहे दोनों डिप्टी सीएम हों, जलशक्ति मंत्री हों या अन्य मंत्री, सभी विभागों में लूट की मारामारी है. डिप्टी सीएम और मंत्री शोपीस बन गए हैं. थानों में एफआईआर नहीं हो रही. दबाव बनाने पर पीड़ित के खिलाफ भी एफआईआर लिख दी जाती है. समझौते का दबाव बनाया जाता है. केंद्र और यूपी के सांसद और विधायक की अपने क्षेत्र के थाने और तहसीलों में सही काम कराने की भी हिम्मत नहीं होती. थानों में लेनदेन के आधार पर बात सुनी जाती है. अपनी पीठ कोई खुद थपथपा कर खुश हो ले लेकिन जनता में सरकार की थू-थू हो रही है.'
Mathura: राधाष्टमी को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, बड़े वाहन के लिए ट्रैफिक पुलिस ने बनाया खास प्लान
पश्चिम यूपी में बीजेपी के छूट रहे पसीने - स्वामी प्रसाद
स्वामी प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि जबसे राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी और अखिलेश यादव ने हाथ मिलाया है तबसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीजेपी के पसीने छूट रहे हैं. इसकी भरपाई के लिए पश्चिम से ही प्रदेश अध्यक्ष और संगठन मंत्री का प्रयोग किया जा रहा है. बहुजन समाज पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर उन्होंने कहा कि जब तक बसपा कांशीराम और बाबा साहेब के आदर्शों पर चल रही थी, तब तक ही बेहतर थी. बाबा साहब के मिशन और कांशीराम के सामाजिक परिवर्तन आंदोलन को बसपा ने अलविदा कहा तो उत्तर प्रदेश की जनता ने भी उन को अलविदा कह दिया.
ये भी पढ़ें -