UP Assembly Election 2022: लखनऊ में बीजेपी कार्यालय में चल रही बैठक से बाहर निकलकर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने एबीपी गंगा से खास बातचीत के दौरान कहा कि इस बार भी बीजेपी 300 के पार होगी. अखिलेश यादव द्वारा किसानों को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि अखिलेश यादव ने किसानों के लिए क्या किया है, वह किसी से छुपा नहीं है. मोदी और योगी सरकार ने जितना किसानों के साथ किया है, उतना किसी भी सरकार ने अब तक नहीं किया है और यही वजह है कि प्रदेश और देश की जनता बीजेपी के साथ है.

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने एबीपी गंगा से खास बातचीत के दौरान कहा कि इस बार फिर बीजेपी तीन सौ से ज्यादा सीटें लेकर आएगी. उन्होंने कहा तीसरे चौथे और पांचवें चरण के चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का चयन होना है, जिसके लिए बैठक लगातार जारी है. जो उम्मीदवार बेहतर होगा, जो केंद्रीय नेतृत्व की सुनेगा, वही प्रत्याशी चुनाव मैदान में होगा.

मंत्री सुरेश खन्ना ने कही ये बात

मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सिटिंग एमएलए का अगर टिकट कटता है तो उसमें कोई नाराजगी नहीं होगी. पहले भी लिस्ट जारी की गई थी, उसमें कई विधायकों के टिकट काटे थे. लेकिन कोई नाराजगी नहीं है. इसलिए यह कहना कि किसी का टिकट कटने से कोई नाराज हो जाएगा तो यह गलत है. कोई नाराजगी नहीं और ना आगे रहेगी. टिकट बंटवारे को लेकर सुरेश खन्ना ने कहा कि टिकट देने का आखिरी निर्णय केंद्रीय नेतृत्व का होता है. वह जो भी निर्णय लेगा वह सर्वमान्य है. किसी का टिकट कटता है, किसी नए को टिकट मिलता है, इसमें कोई नाराजगी वाली बात नहीं है.

ये भी पढ़ें-

UP Assembly Election 2022: सपा-बसपा और कांग्रेस के इन नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन, जानिए- पार्टी ज्वाइन करके क्या कहा

UP Election: कांग्रेस की सरकार बनने पर नोएडा-दादरी के किसानों को मिलेगा उनका मालिकाना हक, भूपेश बघेल का दावा